Photos: चैंपियन बनकर वतन लौटी टीम इंडिया, रोहित शर्मा के हाथ में नज़र आई चमचमाती ट्रॉफी; देखें तस्वीरें
भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. 29 जून, शनिवार को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया था. जीत के बाद टीम इंडिया तय समय पर घर वापस नहीं आ सकी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब टीम इंडिया अपने वतन लौट चुकी है. बारबाडोस से टीम इंडिया सीधा दिल्ली पहुंची. टीम इंडिया के पहुंचने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर अलग ही नज़ारे दिखाई दिए.
इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा हाथ में ट्रॉफी पकड़े हुए नज़र आए. ट्रॉफी पकड़े हुए रोहित शर्मा के गले में विनिंग मेडल भी दिखाई दिया.
विराट कोहली भी एयरपोर्ट से निकलते हुए दिखाई दिए. इसके अलावा ऋषभ पंत और बाकी खिलाड़ी भी नज़र आए. यह तस्वीरें काफी दिलचस्प हैं.
बता दें कि टीम इंडिया ने 29 जून, शनिवार को 2024 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था.
खिताबी मुकाबले में 7 रनों से जीत हासिल कर टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी अपने नाम की थी. अब टीम इस चमचमाती हुई ट्रॉफी के साथ घर वापस लौट आई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -