In Pics: मुस्लिम लड़की के प्यार में 'क्लीन बोल्ड' हो गए थे अजीत अगरकर, इस तरह की शादी; दिलचस्प है BCCI के नए चीफ सेलेक्टर की लव स्टोरी
बीसीसीआई ने बीते मंगलवार (4 जुलाई) भारतीय पुरुष टीम के नए मुख्य चयनकर्ता का ऐलान किया. पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अजीत अगरकर को टीम इंडिया का नया चीफ सेलेक्टर बनाया गया. पूर्व गेंदबाज़ की पर्सनल लाइफ बेहद ही दिलचस्प है. अजीत अगरकर ने अपने मुस्लिम दोस्त की बहन से शादी की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअजीत अगरकर की पत्नी का नाम फातिमा हैं, जो मुस्लिम हैं. अगरकर ने फातिमा से 9 फरवरी, 2002 में शादी की थी. शादी के लिए दोनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.
अजीत अगरकर और उनकी वाइफ फातिमा के भी घर वाले बिल्कुल भी इस रिश्ते पक्ष में नहीं थे. हालांकि, इसके बाद भी अगरकर और फातिमा ने दुनिया को बातों को अलग रखते हुए शादी की और हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए.
फातिमा अगरकर के दोस्त की बहन थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फातिमा अपने भाई के साथ अगरकर को देखने जाया करती थीं.
अजीत अगरकर और फातिमा की पहली मुलाकात 1999 में हुई थी. इस मुलाकात के बाद दोनों दोस्त बन गए थे और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई.
बता दें कि अजीत अगरकर और फातिमा एक बेटे के माता-पिता हैं. बेटे का नाम राज है. वहीं अगरकर के अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -