In Pics: भारत को अंडर-19 चैंपियन बनाने वाले ये 3 क्रिकेटर अब टीम इंडिया के खिलाफ दूसरी टीमों के लिए खेलेंगे
उन्मुक्त चंद की कप्तानी में टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2012 जीता था. लेकिन अब ये खिलाड़ी अमेरिका की इंटरनेशनल टीम का हिस्सा हो चुके हैं. क्या आप जानते हैं जसप्रीत बुमराह के अलावा संजू सैमसन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी उन्मुक्त चंद की कप्तानी में खेल चुके हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारत और अमेरिका की टीमें आमने-सामने होगी. इस मुकाबले में उन्मुक्त चंद भारत के खिलाफ अमेरिका के लिए खेलते नजर आ सकते हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
उन्मुक्त चंद के अलावा हरमीत सिंह और स्मित पटेल अंडर-19 वर्ल्ड विनिंग टीम का हिस्सा थे, लेकिन अब ये तीनों क्रिकेटर भारत के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2012 जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य हरमीत सिंह भी थे. हरमीत सिंह अमेरिका के लिए खेलने के लिए क्वॉलीफाई कर चुके हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
इसके अलावा स्मित पटेल का नाम भी फेहरिस्त में शामिल है. उन्मुक्त चंद और हरमीत सिंह के अलावा स्मित पटेल भी अमेरिका के लिए खेलने के लिए क्वॉलीफाई कर चुके हैं. इस बात के काफी आसार हैं कि ये तीनों खिलाड़ी आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ खेलते नजर आएंगे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -