एक्सप्लोरर
Smriti Mandhana Birthday: 16 साल में डेब्यू करने से लेकर दुनिया की सबसे महंगी महिला क्रिकेटर बनने तक
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना का जन्म 18 जुलाई 1996 को मुंबई में हुआ था. स्मृति ने अपने भाई को देखकर क्रिकेट खेलना शुरू किया था.

स्मृति मंधाना
1/6

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पिछले 10 सालों में जिस तरह से अपनी पहचान वर्ल्ड क्रिकेट में बनाई है उसमें कुछ युवा खिलाड़ियों की भूमिका काफी अहम रही है. इसी में एक नाम बाएं हाथ की विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना हैं, जिनकी गिनती एक मैच विनिंग खिलाड़ी के तौर पर की जाती है.
2/6

स्मृति मंधाना ने सिर्फ 16 साल की ही उम्र में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल लिया था. मंधाना की क्रिकेट में दिलचस्पी अपने भाई को खेलते हुए देखकर आई. इसके बाद उन्होंने अपने पिता की इच्छा के अनुसार बाएं हाथ से बल्लेबाजी करना शुरू किया.
3/6

स्मृति मंधाना ने 9 साल की उम्र में महाराष्ट्र की अंडर-15 टीम में जगह बना ली. वहीं इसके बाद 11 साल की उम्र में स्मृति ने राज्य की अंडर-19 टीम में जगह पक्की कर ली. स्मृति ने अंडर-19 में जब 224 रनों की पारी खेली थी तब उन्होंने राहुल द्रविड़ के बैट से खेला था, जो उनके भाई को द्रविड़ ने गिफ्ट किया था.
4/6

महिला प्रीमियर लीग में जब सभी फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर रहे थे तो स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3 करोड़ 40 लाख रुपए में स्मृति को अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. इसके बाद वह ऑक्शन में भारत की सबसे महंगी खिलाड़ी अंत में बनी थी.
5/6

स्मृति मंधाना ने अब तक भारत के लिए 78 वनडे, 119 टी20 और 4 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें वनडे में 3084, टी20 में 2854 और टेस्ट में 325 रन दर्ज हैं. स्मृति के नाम वनडे में 5 और टेस्ट में 1 शतक भी दर्ज है.
6/6

आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2 बार बनने वाली स्मृति पहली भारतीय खिलाड़ी होने के अलावा दूसरी महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2 बार इस खिताब को अपने नाम किया है. साल 2019 में स्मृति ने आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज का स्थान हासिल किया था.
Published at : 18 Jul 2023 11:00 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion