Records World Cup 2019 INDvsAFG: आज के मैच में बन सकते हैं ये सुपर रिकॉर्ड्स
भारत और अफगानिस्तान की टीमें आज साउथैम्पटन में आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के अहम मुकाबले में खेल रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी और टीम इंडिया आखिरी अपडेट मिलने तक 2 विकेट गंवाकर 100 रनों के पार पहुंचा गई है.
भारतीय टीम अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय है और उसने तीन मुकाबले जीते हैं, जबकि अफगानिस्तान की टीम को पहली जीत की तलाश है.
इसके साथ ही इस मैच में कई ऐसे रिकॉर्ड बन और टूट सकते हैं जिनपर सबकी नज़र है. आइये जानें क्या हैं वो रिकॉर्ड
एमएस धोनी अगर आज के मुकाबले में एकमात्र स्टम्पिंग कर लेते हैं तो वो विश्वकप में भारत के लिए सबसे अधिक स्टम्प करने वाले विकेटकीपर बन जाएंगे. उनके अब तक 6 स्टम्प हैं और वो किरन मोरे के साथ इस रिकॉर्ड पर बराबरी पर हैं.
विराट कोहली अगर आज 104 रन बना लेते हैं तो वो अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 20,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन जाएंगे. इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के नाम है.
हार्दिक पांड्या भी अगर आज के मैच में एक विकेट चटका लेते हैं तो वो अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट पूरे कर लेंगे.
वहीं टीम इंडिया के लेफ्ट आर्म स्पिनर कुलदीप यादव अगर एक और विकेट चटकाते हैं फिर उनके अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 150 विकेट हो जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -