INDvsAUS: पहले तीन वनडे मैचों के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, शमी और उमेश यादव की हुई वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. सीरीज का पहला मैच 17 सितंबर को चेन्नई में खेला जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 वनडे और तीन टी-20 मैच खेला जाएगा.
श्रीलंका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में क्लिनस्वीप करने वाली भारतीय टीम चाहेगी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जीत का ये सिलसिला जारी रखे.
16 सदस्यीय इस टीम में शिखर धवन पारी की शुरुआत करेंगे. धवन श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे और एकमात्र टी-20 मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे.
धवन के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए टीम में रोहित शर्मा को शामिल किया गया है. रोहित ने श्रीलंका दौरे पर शानदार बल्लेबाजी का प्रर्दशन किया है.
श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों में दो अर्द्धशतक जड़ने वाले मनीष पांडे भी टीम में शामिल है.
मनीष पांडे के अलावा टीम में केएल राहुल को भी शामिल किया गया है. श्रीलंका दौरे पर भी राहुल टीम का हिस्सा थे.
वेस्टइंडीज दौरे पर सबसे अधिक रन बनाने वाले ओपनर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भी टीम में हैं लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए उन्हें रोहित शर्मा और शिखर धवन से साथ संघर्ष करना पड़ेगा.
विकेटकीपिंग की जिम्मेंदारी महेंद्र सिंह धोनी पर होगी. धोनी अपनी बल्लेबाजी से टीम के मध्यक्रम को भी मजबूती प्रदान करेंगे.
धोनी के अलावा केदार जाधव को भी इस टीम में जगह दी गई है. जाधव अपनी बल्लेबाजी से टीम को योगदान देने के साथ पार्ट टाइम गेंदबाजी से भी टीम को मदद कर सकते हैं.
उम्मीद के मुताबिक टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी टीम में शामिल हैं.
गेंदबाजी की बात करें तो टीम में चार तेज गेंदबाजों को जगह दी गई है. भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे.
दूसरे स्ट्राइक गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह को टीम में लिया गया है.
वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन वनडे मैचों के लिए टीम में उमेश यादव की वापसी हुई है.
उमेश के अलावा मोहम्मद शमी भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम ने तीन स्पिनर्स को शामिल किया है. जिसमें आर अश्विन और रविंद्र जडेजा का नाम शामिल नहीं है.
श्रीलंका के खिलाफ टीम में वापसी करने वाले अक्षर पटेल स्पिन गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे.
अक्षर के अलावा यजुवेंद्र चहल भी इस टीम में हैं.
अक्षर और चहल का साथ देने के लिए चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को भी टीम जगह मिली है.
वहीं श्रीलंका दौरे पर टीम में शामिल शार्दुल ठाकुर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जगह नहीं मिली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -