INDvsENG: जीत के लिए पिच की पूजा
वाइजेग में विराट जीत के लिए इंसान से लेकर भगवान तक, सभी लगे हैं. ये वही पिच है जिसमें दूसरा टेस्ट खेला जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन कैमरे का ध्यान पिच से ज्यादा पिच के पास चल रहे पूजा पाठ ने खींचा. पंडित जी मंत्र पढ़ रहे हैं और उनके साथ बैठे हैं आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य. टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले भी इस पूजा में शामिल हो गए.
कुंबले पहले पिच की जांच पड़ताल करते नजर आएं. फिर वो आगे बढ़े. अपने जूते उतार कर अलग रखा और फिर पंडित जी ने उनको तिलक लगाया.
मानो कुंबले कह रहे हों कि भगवान इस बार किस्मत का साथ टीम इंडिया को ही मिले.
कुंबले के अलावा यहां कोई और भारतीय खिलाड़ी नजर नहीं आया. कप्तान विराट कोहली भी पूजा के दौरान नहीं दिखे लेकिन उन्हें जीत के इस टोटके की पूरी जानकारी थी.
दूसरी तरफ नेट्स पर विराट कोहली और 'सर' रवींद्र जाडेजा कुछ प्लान बनाते दिखे. विराट बार-बार जाडेजा को एक अलग लाइन-लेंथ पर गेंद डालने की सलाह दे रहे थे.
विराट के बॉडी लेंग्वेज से लग रहा है कि वो जाडेजा को आगे गेंद करने की बात कह रहे हैं ताकि इंग्लैंड के बल्लेबाज फ्रंट फुट पर खेलें. मुमकिन है कि ये तैयारी जो रूट के लिए हो क्योंकि रूट को बाएं हाथ के गेंदबाज थोड़ा परेशान करते हैं.
एक और रूट को घेरने की तैयारी चल रही थी तो दूसरी ओर इस मैदान पर पांचवें वनडे में न्यूजीलैंड की गिल्लियां बिखेरने वाले अमित मिश्रा भी गुगली को तराशने में लगे थे जबकि कप्तान विराट अपने प्लेइंग इलेवन ढूंढ रहे थे.
ओपनर केएल राहुल ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया. वहीं गौतम गंभीर राहुल के बाद नेट्स में बल्लेबाजी करने आए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -