INDvsENG: बना साझेदारी का नया रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन बल्लेबाजी के कुछ बड़े रिकॉर्ड बने. साझेदारी के नए रिकॉर्ड बने तो गेंदबाजी के भी रिकॉर्ड बने. एक नजर तीसरे दिन बने कुछ बड़े रिकॉर्ड पर.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइंग्लैंड के बल्लेबाजों ने खासतौर पर छठे विकेट के लिए दो बल्लेबाजों ने अब तक इस साल 1759 रन जोड़े हैं. जो किसी भी विकेट के लिए एक कैलेंडर इयर में चौथी सबसे अच्छी साझेदारी है. किसी भी विकेट के लिए एक कैलेंडर साल में सबसे अधिक रन 2006 में पाकिस्तान के मोहम्मद युसूफ और यूनिस खान ने बनाए थे. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 2341 रन बनाए थे. इंग्लैंड के लिए ये रन किसी भी विकेट के लिए किसी भी कैलेंडर साल में बनाया गए सबसे अधिक रन है.
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और ऑलराउंडर ने साल 2016 में 772 रनों की साझेदारी की है जो किसी भी साझेदारी से बेहतरीन है. दूसरे नंबर पर 750 रनों के साथ कप्तान कुक और एलेक्स हेल्स हैं. टॉप चार में इंग्लैंड के तीन और टॉप छह में चार जोड़ी है.
बेयरस्टो ने इस साल 9 बार पचास से अधिक का स्कोर किया है. बेयरस्टो ने इस पारी के साथ एक साल में सबसे अधिक बार पचास से अधिक का स्कोर करने के मामले में साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की बराबरी कर ली है. यानि बचे तीन टेस्ट और सात पारी में विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका है.
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने साल 2016 टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. इसके साथ ही वो इस साल टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी बन गए हैं. अश्विन से आगे टेस्ट क्रिकेट में इस साल सिर्फ श्रीलंका के रंगना हेराथ ने 54 विकेट झटके हैं. हेराथ ने साल 2016 में खेले 8 टेस्ट मुकाबलो में 5 बार 5 विकेट और 2 बार 10 विकेटों के साथ ये कारनामा किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -