INDvsENG: साल के सबसे बड़े रिकॉर्ड से चूके रूट!
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट के लिए साल 2016 बहुत ही खास रहा है. इस साल रूट के बल्ले से 1000 से अधिक रन निकले हैं लेकिन एक मामले में रूट अपने ही देश के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन से पीछे रह गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजो रूट के बल्ले से साल 2016 में 1477 रन निकले हैं जिसमें 3 शतक और 10 अर्द्धशतक शामिल है. इस तरह टीम इंडिया के साथ चेन्नई मे खेला जा रहा पांचवा टेस्ट मैच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए इस सीजन का आखिरी टेस्ट मैच है ऐसे में रूट इंग्लैंड की तरफ से वॉन के एक साल में 1481 रन बनाने के रिकॉर्ड से मात्र चार रन से पीछे रह गए.
आपको बता दें कि माइकल वॉन ने साल 2002 में 26 पारियों में 61.70 की औसत से 6 शतक और 2 अर्द्धशतक के साथ 1481 रन अपने नाम दर्ज की थी.
रूट के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने भी साल 2016 में 1470 रन अपने नाम दर्ज की है जिसमें 3 शतक और 8 अर्द्धशतक शामिल है.
इससे पहले साल 2015 में जो रूट ने ही इंग्लैंड के लिए 58.80 की औसत से 1385 रन बनाए थे. जिसमें 3 शतक और 10 अर्द्धशतक शामिल था.
साल 1975 में डेनिस एमिस ने 22 पारियों में 5 शतक और 3 अर्द्धशतक के साथ 1379 रन जोड़े थे. (फोटो क्रेडिट: ईएसपीएनक्रिकइंफो)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -