एक्सप्लोरर
INDvsNZ: मैक्कुलम नहीं ये 'M' फैक्टर पड़ेगा टीम इंडिया पर भारी!
![](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2017/09/2043gallery-image-298554498.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/6
![साल 2007 और साल 2011 के बाद एक बार फिर से भारतीय फैंस वर्ल्ड कप की चमचमाती ट्रॉफी को अपने घर में देखना चाहते हैं. जिसके लिए टीम इंडिया बेहतरीन लय में भी नज़र आ रही है. लेकिन वर्ल्ड कप की राह कभी भी आसान नहीं होती और खासकर जब वो टी20 फॉर्मेट में हो जहां 1 ओवर में कोई एक बल्लेबाज़ भी गेम चेंज कर सकता है.](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2017/09/1299gallery-image-892307016.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2007 और साल 2011 के बाद एक बार फिर से भारतीय फैंस वर्ल्ड कप की चमचमाती ट्रॉफी को अपने घर में देखना चाहते हैं. जिसके लिए टीम इंडिया बेहतरीन लय में भी नज़र आ रही है. लेकिन वर्ल्ड कप की राह कभी भी आसान नहीं होती और खासकर जब वो टी20 फॉर्मेट में हो जहां 1 ओवर में कोई एक बल्लेबाज़ भी गेम चेंज कर सकता है.
2/6
![आज भारतीय टीम अपनी पहली टक्कर के लिए मैदान पर उतरने वाली है जिसमें टीम इंडिया सामने एक ऐसी टीम है जो भले ही वर्ल्ड कप का खिताब ना जीत सकी हो लेकिन अब तक वर्ल्ड क्रिकेट की बड़ी से बड़ी टीम के लिए एक अबूझ पहेली है. साथ ही न्यूज़ीलैंड की टीम को इसलिए कमतर आंकना बेकार है कि उसका दिग्गज बल्लेबाज़ ब्रैंडन मैक्कुलम अब क्रिकेट जगत को अलविदा कह चुके हैं क्योंकि न्यूज़ीलैंड के इस 'एम' फॉर मैक्कुलम की भरपाई करने के लिए उनके पास दो और 'एम फैक्टर' मौजूद हैं. जो बिल्कुल मैक्कुलम की तरह ही विस्फोटक और विध्वंसकारी है.](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2017/09/1300gallery-image-658300189.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज भारतीय टीम अपनी पहली टक्कर के लिए मैदान पर उतरने वाली है जिसमें टीम इंडिया सामने एक ऐसी टीम है जो भले ही वर्ल्ड कप का खिताब ना जीत सकी हो लेकिन अब तक वर्ल्ड क्रिकेट की बड़ी से बड़ी टीम के लिए एक अबूझ पहेली है. साथ ही न्यूज़ीलैंड की टीम को इसलिए कमतर आंकना बेकार है कि उसका दिग्गज बल्लेबाज़ ब्रैंडन मैक्कुलम अब क्रिकेट जगत को अलविदा कह चुके हैं क्योंकि न्यूज़ीलैंड के इस 'एम' फॉर मैक्कुलम की भरपाई करने के लिए उनके पास दो और 'एम फैक्टर' मौजूद हैं. जो बिल्कुल मैक्कुलम की तरह ही विस्फोटक और विध्वंसकारी है.
3/6
![जी हां हम बात कर रहे हैं न्यूज़ीलैंड टीम के 2 सबसे धाकड़ और विस्फोटक बल्लेबाज़ मार्टिन गुपटिल और युवा जोश से भरपूर कोलिन मुनरो की. हाल में इन दोनों बल्लेबाज़ों ने वार्मअप में भी अच्छा प्रदर्शन किया है.](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2017/09/1301gallery-image-1395907951.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जी हां हम बात कर रहे हैं न्यूज़ीलैंड टीम के 2 सबसे धाकड़ और विस्फोटक बल्लेबाज़ मार्टिन गुपटिल और युवा जोश से भरपूर कोलिन मुनरो की. हाल में इन दोनों बल्लेबाज़ों ने वार्मअप में भी अच्छा प्रदर्शन किया है.
4/6
![मार्टिन गुपटिल वही नाम है जिसने पिछले ही साल वनडे विश्वकप में 237 रनों की धुंआधार पारी खेल वेस्टइंडीज़ के गले सुखा दिए थे. वहीं हाल में गुपटिल बेहतरीन फॉर्म से गुज़र रहे हैं उन्होनें पिछली 12 पारियों में 45 के उम्दा औसत से 453 रन बनाए हैं. वहीं अंतराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में गुपिटल ने 35 के शानदार औसत से 1666 रन बनाए हैं. इसमें उनके नाम 1 शतक और 9 अर्धशतक भी शामिल है.](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2017/09/1302gallery-image-279319292.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मार्टिन गुपटिल वही नाम है जिसने पिछले ही साल वनडे विश्वकप में 237 रनों की धुंआधार पारी खेल वेस्टइंडीज़ के गले सुखा दिए थे. वहीं हाल में गुपटिल बेहतरीन फॉर्म से गुज़र रहे हैं उन्होनें पिछली 12 पारियों में 45 के उम्दा औसत से 453 रन बनाए हैं. वहीं अंतराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में गुपिटल ने 35 के शानदार औसत से 1666 रन बनाए हैं. इसमें उनके नाम 1 शतक और 9 अर्धशतक भी शामिल है.
5/6
![मार्टिन के अलावा दूसरा एम फैक्टर यानी कोलिन मुनरो जो कि पिछले कुछ सालों में ही न्यूज़ीलैंड की रीढ़ बन गया है. मुनरो वही बल्लेबाज़ है जिसके नाम टी20 क्रिकेट में युवराज के बाद महज़ 14 गेंदों पर दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक दर्ज है. पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए पहले मार्टिन गुपटिल ने न्यूज़ीलैंड के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे तेज़ अर्धशतक. इसके बाद मुनरो ने इस रिकॉर्ड को तोड़ने में 1 दिन का समय भी नहीं लगाया और इस पारी में ही 14 गेंदों पर ये रिकॉर्ड तोड़ दिया. मुनरो ने अब तक खेले 23 टी20 मुकाबलों में 382 रन बनाए हैं.](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2017/09/1303gallery-image-256985797.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मार्टिन के अलावा दूसरा एम फैक्टर यानी कोलिन मुनरो जो कि पिछले कुछ सालों में ही न्यूज़ीलैंड की रीढ़ बन गया है. मुनरो वही बल्लेबाज़ है जिसके नाम टी20 क्रिकेट में युवराज के बाद महज़ 14 गेंदों पर दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक दर्ज है. पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए पहले मार्टिन गुपटिल ने न्यूज़ीलैंड के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे तेज़ अर्धशतक. इसके बाद मुनरो ने इस रिकॉर्ड को तोड़ने में 1 दिन का समय भी नहीं लगाया और इस पारी में ही 14 गेंदों पर ये रिकॉर्ड तोड़ दिया. मुनरो ने अब तक खेले 23 टी20 मुकाबलों में 382 रन बनाए हैं.
6/6
![न्यूज़ीलैंड की मार्टन और मुनरो की जोड़ी जिस विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करती है अगर वो चली तो टीम इंडिया को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है.](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2017/09/1304gallery-image-114679697.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
न्यूज़ीलैंड की मार्टन और मुनरो की जोड़ी जिस विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करती है अगर वो चली तो टीम इंडिया को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है.
Published at :
Tags :
Cricketऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)