INDW vs BANW: वनडे-टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश पहुंची भारतीय महिला टीम, देखें तस्वीरें
महिला क्रिकेट में भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी. भारतीय महिला टीम इस सीरीज के लिए ढाका पहुंच गई है. भारत-बांग्लादेश के बीच 3 टी20 और 3 वनडे सीरीज खेली जानी है. इन दोनों ही सीरीज में हरमनप्रीत कौर टीम इंडिया की कप्तानी करेंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत और बांग्लादेश के बीच 9 जुलाई से टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद 16 जुलाई से वनडे सीरीज का आगाज होगा. ये मुकाबले ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे. टीम इंडिया ने इस सीरीज के लिए नई खिलाड़ियों को भी मौका दिया है.
भारत ने अनुभवी बल्लेबाज स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को वनडे और टी20 दोनों ही टीमों में शामिल किया है. प्रिया पुनिया को वनडे टीम में जगह मिली है. देविका वैद्य भी इसका हिस्सा हैं. मेघना को टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है.
भारत की टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, एस मेघना, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी, मिन्नू मणि.
भारत की वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, प्रिया पुनिया, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी, स्नेह राणा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -