IN PHOTOS: बुमराह से अय्यर तक, IPL से पहले चोटिल खिलाड़ियों की लंबी फेहरिस्त, फ्रेंचाइजियों का बढ़ा सिरदर्द
आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से हो रहा है, लेकिन आईपीएल इतिहास की सबसे कामयाब टीम मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. दरअसल, जसप्रीत बुमराह की चोट के बाद झाय रिचर्डसन (Jhye Richardson) के चोटिल होने की खबर है. झाय रिचर्डसन पूरे सीजन नहीं खेल पाएंगे. बहरहाल, जसप्रीत बुमराह की चोट के बाद झाय रिचर्डसन का पूरे सीजन के लिए बाहर होना रोहित शर्मा की टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुंबई इंडियंस की तरह दिल्ली कैपिटल्स की टीम के भी कई बड़े खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स के चोटिल खिलाड़ियों की फेहरिस्त में ऋषभ पंत के अलावा डेविड वार्नर, सरफराज खान और एर्निक नॉर्खिया जैसे बड़े नाम शामिल हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
आईपीएल ऑक्शन 2023 में महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने भारी-भरकम राशि खर्च कर इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन अब सीएसके के लिए बुरी खबर है. दरअसल, बेन स्टोक्स चोट से जूझ रहे हैं. ऐसे में आईपीएल 2023 में बेन स्टोक्स का खेलना संदिग्ध माना जा रहा है. इसके अलावा काइली जेमिसन भी चोट से जूझ रहे हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
आईपीएल 2023 से पहले पंजाब किंग्स के लिए भी मुश्किलें कम नहीं है. दरअसल, पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो चोटिल हैं. यह पंजाब किंग्स के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल 2022 शानदार रहा था, लेकिन इस सीजन से पहले टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के चोटिल होने की खबर है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी अच्छी खबर नहीं है. दरअसल, शाहरूख खान की टीम के प्रमुख बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटिल हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में बल्लेबाजी करने नहीं आए. बहरहाल, कोलकाता नाइट राइडर्स को श्रेयस अय्यर का विकल्प तलाशना होगा. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -