Photos: आलू कहने पर चिढ़ गए इंजमाम उल हक, बैट लेकर फैन को मारने दौड़े, 45 मिनट तक बंद रहा खेल
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक अपने समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक रहे. उनके डील डौल को देखते हुए क्रिकेट मैच के दौरान अक्सर दर्शक आलू कहकर उनका मजाक बनाते थे. जिसके चलते वह कभी-कभार नाराज भी हो जाते थे. एक बार आलू कहने से इंजमाम इतना नाराज हुए कि वह फैन की बैट से पिटाई करने स्टैंड में पहुंच गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबात 1997 की है. उस समय भारत और पाकिस्तान के बीच कनाडा के शहर टोरंटो में टोरंटो कप खेला जा रहा था. इस सीरीज में भारत और पाकिस्तान के बीच कई मुकाबले होने थे. पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था. इस हार के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी निराश थे.
इसके बाद दुसरे मैच में भी भारत के आगे पाकिस्तान का लचर प्रदर्शन रहा. पाकिस्तान की टीम सिर्फ 116 रन पर ऑल आउट हो गई. इसके बाद भारतीय टीम बैटिंग करने उतरी और पाकिस्तान की टीम फील्डिंग.
इस मैच में इंजमाम उल हक बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे. मैच के दौरान शिवकुमार थिंड नाम का व्यक्ति इंजमाम के पीछे पड़ गया. वह बार-बार इंजमाम को आलू-आलू कहकर मजाक बना रहा था. हालांकि उसके अलावा और भी लोग आलू-आलू कह रहे थे.
इस दौरान उसके मजाक को सुनकर इंजमाम काफी नाराज हुए. उन्होंने ड्रिंक्स के दौरान पाकिस्तान खिलाड़ियों से बैट मंगाया. खिलाड़ी भी हैरान थे कि फील्डिंग के दौरान बैट का क्या काम है. इसके बाद बैट लेकर इंजमाम उस दर्शक के पास गए और उसकी बैक साइड पर मारा. इसके बाद काफी बवाल हुआ. जिसके चलते मैच 45 मिनट तक बंद रहा था.
इंजमाम उल हक पाकिस्तान के सफल कप्तान रहे. उन्होंने 120 टेस्ट, 378 वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच अपने देश के लिए खेला. पाकिस्तान में अक्सर लोग उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से करते थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -