IPL 2018: पंत के बल्ले से बना नया इतिहास
प्ले ऑफ के रेस से बाहर हो चुकी दिल्ली डेयरडेविल्स ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स को 34 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ दिल्ली ने चेन्नई के नंबर वन बनने का सपना भी तोड़ दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभले ही दिल्ली के लिए सीजन में कुछ भी खास न हुआ हो लेकिन टीम के भरोसेमंद खिलाड़ी ऋषभ पंत ने टीम के लिए नया इतिहास रचा.
पंत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक सीजन में दिल्ली के लिए 600 रन बनाने वाला पहले बल्लेबाज बन गए. पंत ने शुक्रवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 26 गेंदों पर 38 रन बनाए और अपनी टीम के लिए एक सीजन में 600 रन बनाने का कीर्तिमान स्थापित किया.
पंत आइपीएल के 11वें संस्करण में अब तक 31 छक्के लगा चुके हैं. पंत ने इस सीजन में 28, 47, 43, 85, 04, 04, 00, 79, 69, 18, 128, 61, 38 रनों की पारियां खेली हैं. उनकी इन तमाम पारियों के बावजूद दिल्ली की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है.
विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने 10 मई को अपने घरेलू फिरोजशाह कोटला मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 63 गेंदों पर 15 चौकों और सात छक्कों की मदद से 128 रन की नाबाद पारी खेली थी.
20 साल के पंत ने आईपीएल में अब तक कुल 37 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 34.82 के औसत से 1184 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और सात अर्द्धशतक शामिल हैं.
दिल्ली के लिए एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड इससे पहले गौतम गंभीर के नाम था, जिन्होंने 2008 में 14 मैचों में 41.07 के औसत से 534 रन बनाए थे. इसमें पांच अर्द्धशतक शामिल थे. पहले सीजन में दिल्ली चौथे स्थान पर रही थी.
इस सूची में पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग तीसरे नंबर पर हैं. सहवाग ने 2012 में दिल्ली के लिए 16 मैचों में 33.00 के औसत से कुल 495 रन बनाए थे, जिसमें पांच अर्द्धशतक शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -