एक्सप्लोरर
IPL 2018: पांच पारी जिसे देख हर कोई हुआ हैरान
1/6
![इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन का अंत हो चुका है. चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर खिताब पर तीसरी बार कब्जा जमाया. 60 मैच के इस रोमांचक सफर में भले ही कोई हैट-ट्रिक या सुपर ओवर देखने को न मिला हो लेकिन कई ऐसी पारी रही जिसे क्रिकेट फैन्स सालों याद रखेंगे.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन का अंत हो चुका है. चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर खिताब पर तीसरी बार कब्जा जमाया. 60 मैच के इस रोमांचक सफर में भले ही कोई हैट-ट्रिक या सुपर ओवर देखने को न मिला हो लेकिन कई ऐसी पारी रही जिसे क्रिकेट फैन्स सालों याद रखेंगे.
2/6
![सबसे तेज अर्द्धशतक - आईपीएल के शुरुआती दौर में ही किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने नया रोमांच भर दिया. टीम के पहले ही मुकाबले में राहुल ने महज 14 गेंद पर अर्द्धशतक लगा कर सीजन की धमाकेदार शुरुआत की. दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ राहुल का ये अर्द्धशतक आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्द्धशतक रहा. आरसीबी द्वारा ड्रॉप करने के बाद राहुल की ये पारी हर किसी को हैरान करने वाली रही. इस पारी के बाद राहुल पीछे मुड़ कर नहीं देखा और 659 रनों के साथ ऑरेंज कैप के रेस में तीसरे नंबर पर रहे.](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2018/05/awLwDwIaBy.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सबसे तेज अर्द्धशतक - आईपीएल के शुरुआती दौर में ही किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने नया रोमांच भर दिया. टीम के पहले ही मुकाबले में राहुल ने महज 14 गेंद पर अर्द्धशतक लगा कर सीजन की धमाकेदार शुरुआत की. दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ राहुल का ये अर्द्धशतक आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्द्धशतक रहा. आरसीबी द्वारा ड्रॉप करने के बाद राहुल की ये पारी हर किसी को हैरान करने वाली रही. इस पारी के बाद राहुल पीछे मुड़ कर नहीं देखा और 659 रनों के साथ ऑरेंज कैप के रेस में तीसरे नंबर पर रहे.
3/6
![गेल की वापसी - एक समय था जब क्रिस गेल को आईपीएल में कोई खरीद नहीं रहा था. लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब ने अंतिम समय में उन्हें अपने साथ जोड़ा. टीम में आने के बाद भी गेल प्लेइंग इलेवन से बाहर थे और लग रहा था कि शायद ही उन्हें मौका मिले लेकिन चेन्नई के खिलाफ उन्हें सलामी बल्लेबाज के रूप में पंजाब ने भेज दिया. किसी ने शायद ही सोचा होगा कि गेल इसी अंदाज में बल्लेबाजी करेंगे जिसके लिए उन्हें जाना जाता रहा है. गेल की आंधी में पंजाब को चेन्नई के खिलाफ जीत मिली. गेल ने 22 गेंद पर अर्द्धशतक पूरा किया था जो आईपीएल में उनका दूसरा सबसे तेज अर्द्धशतक था. 33 गेंद की अपनी पारी में गेल ने 63 रन बना. इस पारी के बाद उन्होंने सीजन का पहला शतक भी जमाया लेकिन अर्द्धशतकीय पारी खास रही. खास उनका इस पारी के बाद का बयान भी रहा जिसमें उन्होंने कहा था मेरी इस पारी ने आईपीएल को बचा लिया.](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2018/05/YyQ2Hqyo0G.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गेल की वापसी - एक समय था जब क्रिस गेल को आईपीएल में कोई खरीद नहीं रहा था. लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब ने अंतिम समय में उन्हें अपने साथ जोड़ा. टीम में आने के बाद भी गेल प्लेइंग इलेवन से बाहर थे और लग रहा था कि शायद ही उन्हें मौका मिले लेकिन चेन्नई के खिलाफ उन्हें सलामी बल्लेबाज के रूप में पंजाब ने भेज दिया. किसी ने शायद ही सोचा होगा कि गेल इसी अंदाज में बल्लेबाजी करेंगे जिसके लिए उन्हें जाना जाता रहा है. गेल की आंधी में पंजाब को चेन्नई के खिलाफ जीत मिली. गेल ने 22 गेंद पर अर्द्धशतक पूरा किया था जो आईपीएल में उनका दूसरा सबसे तेज अर्द्धशतक था. 33 गेंद की अपनी पारी में गेल ने 63 रन बना. इस पारी के बाद उन्होंने सीजन का पहला शतक भी जमाया लेकिन अर्द्धशतकीय पारी खास रही. खास उनका इस पारी के बाद का बयान भी रहा जिसमें उन्होंने कहा था मेरी इस पारी ने आईपीएल को बचा लिया.
4/6
![मैच फिनिशर धोनी - लंबे समय से महेन्द्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ भी धोनी का बल्ला बोला था लेकिन टीम को हार मिली थी. लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ धोनी अलग ही रंग में दिखे. 205 के विशाल लक्ष्य के सामने धोनी ने ओवर दर ओवर रणनीति बदली और अंत में टीम को धामकेदार जीत दिलाई. धोनी ने 34 गेंदों में 70 रन की पारी खेली थी. धोनी की इस पारी से उन आलोचकों को करारा जवाब मिला जो कहते थे कि टी 20 क्रिकेट में अब धोनी का बल्ला पुराने अंदाज में नहीं चलता. इस पारी में उन्होंने केवल एक चौका लगाया, जबकि सात बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुँचाया.](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2018/05/SzCvzusxVz.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मैच फिनिशर धोनी - लंबे समय से महेन्द्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ भी धोनी का बल्ला बोला था लेकिन टीम को हार मिली थी. लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ धोनी अलग ही रंग में दिखे. 205 के विशाल लक्ष्य के सामने धोनी ने ओवर दर ओवर रणनीति बदली और अंत में टीम को धामकेदार जीत दिलाई. धोनी ने 34 गेंदों में 70 रन की पारी खेली थी. धोनी की इस पारी से उन आलोचकों को करारा जवाब मिला जो कहते थे कि टी 20 क्रिकेट में अब धोनी का बल्ला पुराने अंदाज में नहीं चलता. इस पारी में उन्होंने केवल एक चौका लगाया, जबकि सात बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुँचाया.
5/6
![पंत ने धागा खोल दिया - शायद ही कोई इस बात का अंदाजा लगा सकता था कि आईपीएल के 11वें सीजन में शतक लगाने वाले पहले भारतीय ऋषभ पंत होंगे. सीजन के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण सनराइजर्स बैदराबाद के खिलाफ पंत ने जिस तरह का खेल दिखाया उसे देख हर कोई हैरान रह गया. खासतौर पर भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी सोच से भी परे थी. लैप्स शॉट के साथ उन्होंने भुवनेश्वर की लाइन लेंथ बिगाड़ कर रख दी थी. पंत ने 63 गेंदों में नाबाद 128 रनों की पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। यह उनके आईपीएल करियर का पहला शतक रहा.](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2018/05/4cJ6eW4Mqi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पंत ने धागा खोल दिया - शायद ही कोई इस बात का अंदाजा लगा सकता था कि आईपीएल के 11वें सीजन में शतक लगाने वाले पहले भारतीय ऋषभ पंत होंगे. सीजन के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण सनराइजर्स बैदराबाद के खिलाफ पंत ने जिस तरह का खेल दिखाया उसे देख हर कोई हैरान रह गया. खासतौर पर भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी सोच से भी परे थी. लैप्स शॉट के साथ उन्होंने भुवनेश्वर की लाइन लेंथ बिगाड़ कर रख दी थी. पंत ने 63 गेंदों में नाबाद 128 रनों की पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। यह उनके आईपीएल करियर का पहला शतक रहा.
6/6
![वाटसन की बल्ले-बल्ले - यहां हम बात करेंगे शेन वाटसन के फाइनल में लगाए शतक की. उन्होंने सीजन में पहले भी शतक लगाया था लेकिन फाइनल का शतक हमेशा से खास रहता है. इससे पहले आईपीएल इतिहास में सिर्फ ऋद्धिमान साहा ही शतक लगा पाए थे. इस तरह आईपीएल फाइनल में शतक लगाने के मामले में वाटसन पहले विदेशी खिलाड़ी भी बने. शतक इसलिए भी खास रहा क्योंकि वो लक्ष्य का पीछा कर रहे थे और वो भी तब जब पहले 10 गेंद पर उनके खाते भी नहीं खुले. 57 गेंदों की नाबाद पारी में वाटसन ने 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से 117 रन बनाए. उनकी पारी देख खुद कप्तान धोनी भी हैरान हो गए.](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2018/05/tgbePi6PKn.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वाटसन की बल्ले-बल्ले - यहां हम बात करेंगे शेन वाटसन के फाइनल में लगाए शतक की. उन्होंने सीजन में पहले भी शतक लगाया था लेकिन फाइनल का शतक हमेशा से खास रहता है. इससे पहले आईपीएल इतिहास में सिर्फ ऋद्धिमान साहा ही शतक लगा पाए थे. इस तरह आईपीएल फाइनल में शतक लगाने के मामले में वाटसन पहले विदेशी खिलाड़ी भी बने. शतक इसलिए भी खास रहा क्योंकि वो लक्ष्य का पीछा कर रहे थे और वो भी तब जब पहले 10 गेंद पर उनके खाते भी नहीं खुले. 57 गेंदों की नाबाद पारी में वाटसन ने 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से 117 रन बनाए. उनकी पारी देख खुद कप्तान धोनी भी हैरान हो गए.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)