रिकी पॉन्टिंग बोले 'गौतम खुद हुए प्लेइंग इलेवन से बाहर', गंभीर ने दिया ये जवाब
14 में से नौ मुकाबले गंवाकर आईपीएल सीज़न 11 से बाहर हुई दिल्ली की टीम में सबकुछ ठीक नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपने आखिरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस को हराने के बाद टीम के कोच रिकी पॉन्टिंग ने पूर्व कप्तान गौतम गंभीर पर अपनी बात रखी.
पॉन्टिंग ने कल रात ही कहा था कि 'कप्तानी छोड़ने के बाद प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने का फैसला खुद गौतम गंभीर ने लिया था.'
लेकिन आज एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम 'वाह क्रिकेट' में गौतम गंभीर ने पहली बार खुलकर अपनी बात रखी और बताया कि उन्होंने कभी भी टीम में सलेक्शन से इन्कार नहीं किया.
गंभीर ने कहा कि 'मैंने कभी भी टीम में सलेक्शन से इंकार नहीं किया, अगर ऐसा होता तो मैं कप्तानी छोड़ने के साथ-साथ संन्यास का ऐलान भी करता. लेकिन मैं जानता हूं कि अभी मुझमें काफी क्रिकेट बाकी है.'
साथ ही गंभीर बोले, 'मेरी कप्तानी में टीम शुरूआती मुकाबले हार रही थी, जिसकी वजह से मैंने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया. लेकिन कभी भी खेलने से इंकार नहीं किया. ये टीम मैनेजमेंट और रिकी पॉन्टिंग को भी पता है.'
कप्तानी छोड़ने के बाद किसी भी टीम में जगह नहीं मिलने पर ऐसे कयास लगाए जाने लगे थे कि गंभीर जल्द ही क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. लेकिन अब इस पर भी गंभीर ने अपना पक्ष रख दिया है.
गंभीर ने कहा कि 'मैं अभी संन्यास नहीं लेने वाला, अगले आईपीएल में एक साल का वक्त बाकी है. अगर मेरा फर्स्ट-क्लास सीज़न अच्छा रहता है तो मैं अगले साल भी खेलूंगा. मुझे लगता है जब तक आपके पास खेल के लिए रनों की भूख है तो आपको खेलते रहना चाहिए क्योंकि उम्र सिर्फ एक नंबर है.'
गंभीर के इस खुलासे के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी इसे बहुत गलत बताया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -