क्वालीफायर में पहुंचने के बाद कार्तिक ने कहा- जब मन में हो विश्वास तो स्कोर मायने नहीं रखते
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 25 रन से हरा कर क्वालीफायर में जगह बना ली. अब फाइनल में पहुंचने के लिए केकेआर के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती होगी. (सभी तस्वीरें BCCI)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुकाबला जीतने के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा कि इस तरह के मैचों में स्कोर से अधिक मायने खुद पर विश्वास रखता है
कार्तिक ने कहा, ‘‘हम शुरू में दबाव में थे. शुभमान गिल को श्रेय जाता है जिन्होंने दबाव हटाया. उसने कुछ अच्छे शॉट खेले. इससे मेरे पर से भी दबाव हटा और फिर आंद्रे (रसेल) की पारी विशेष थी. इस तरह के मैचों में स्कोर मायने नहीं रखता यह विश्वास से जुड़ा है. बराबरी वाला स्कोर मायने नहीं रखता बल्कि आपका खुद पर विश्वास अधिक महत्व रखता है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजों ने सही लाइन व लेंथ से गेंदबाज की. इस राउंड में हर मैच महत्वपूर्ण है. अगले मैच में दो अच्छी टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी.’’
वहीं दूसरी तरफ खिताबी रेस से बाहर हुए रॉयल्स के कप्तान अंजिक्य रहाणे ने हार पर निराशा जतायी. रहाणे ने कहा कि इस हार से निराश हूं विशेषकर तब जबकि हमने गेंदबाजी में शानदार शुरुआत की थी.
रहाणे ने हार का प्रमुख कारण रसेल के कैच ड्रॉप को माना. लेकिन उन्होंने कहा कि लक्ष्य का पीछा करते हुए जब आप अच्छी शुरुआत करते हो तो मैच जीत सकते हो.
रहाणे ने केकेआर की गेंदबाजी को भी शानदार बताया और कहा कि उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और हमें निराश किया.’’
रसेल को उनकी नाबाद 49 रन की पारी और किफायती गेंदबाजी के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. किंग्स इलेवन पंजाब के बाद मैच के बाद हमारे लिये हर मैच फाइनल जैसा था और इसलिए योगदान देकर अच्छा महसूस कर रहा हूं.
अपनी रणनीति बताते हुए उन्होंने कहा, ''मेरी रणनीति स्पष्ट थी कि मुझे गेंद के हिसाब से शॉट मारने हैं. अच्छी तरह शॉट लगने पर मैं जानता था कि गेंद छक्के या फिर चौके लिये जाएगी. अगले मैच में हमें नए सिरे से शुरूआत करनी होगी.’’ (सभी तस्वीरें BCCI)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -