एबी डीविलियर्स नहीं, विराट ने इन्हें दिया जीत का क्रेडिट
बल्लेबाज़ों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद गेंदबाज़ों के कमाल से आरसीबी की टीम ने बीती रात हैदराबाद को 14 रनों से हरा दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहैदराबाद ने टॉस जीतकर बेंगलोर को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. जिसके बाद एबी डीविलियर्स और मोईन अली की दमदार पारियों से बेंगलोर ने 20 ओवरों में 218 रन बनाए.
इसके जवाब में हैदराबाद ने बेहद संघर्ष किया लेकिन वो पूरे ओवर खेलने के बाद तीन विकेट खोकर 204 रन ही बना सकी.
इतने हाई स्कोरिंग मुकाबले के बावजूद विराट कोहली ने अपने गेंदबाज़ों को जीत का पूरा क्रेडिट दे दिया.
विराट ने कहा, 'मैं पहले भी ऐसे कई मैच देख चुका हूं, आखिर तक आपका शांत रहना ज़रूरी होता है. और एक समय के बाद आपको समझना होता है कि गेंदबाज को पता है कि उसे कैसी गेंदबाजी करनी है. गेंदबाज़ों के लिए इस विकेट पर गेंदबाज़ी करना बिल्कुल भी आसान नहीं था. लेकिन पूरा क्रेडिट गेंदबाजों को देता हूं जिनकी बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से टीम को दो अहम प्वॉइंट मिले.'
गेंदबाज़ों के अलावा जिस एक खिलाड़ी की विराट ने जमकर तारीफ की वो हैं मोईन अली.
विराट ने कहा, 'बल्ले के साथ इस मैच में एबीडी और मोईन अली ने शानदार प्रदर्शन किया. हमारी टीम अब काफी संतुलित है. मोईन को तीन मौके मिले और उन्होंने बेहतरीन गेंदबाज़ी की और आज अच्छी बल्लेबाज़ी भी. मोईन अली को हैट्स ऑफ करता हूं कि उन्होंने इस मौके को अच्छे से लपक लिया.'
इसके साथ ही विराट ने कहा, 'मोईन के आने से टीम संतुलित हो गई है. मोईन टीम में आए और टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -