IPL 2019 RR vs KKR: मैच के बाद दिनेश कार्तिक ने अपनी टीम को लेकर कही ये बात
17 साल के युवा बल्लेबाज रियान पराग (47) और जोफरा आर्चर (नाबाद 27) की मैच जिताऊ पारियों के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने यहां ईडन गार्डन्स मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स को रोमांचक अंदाज में तीन विकेट से हरा दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोलकाता ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान दिनेश कार्तिक (नाबाद 97) की सर्वश्रेष्ठ पारी के सहारे छह विकेट पर 175 रन का स्कोर बनाया, जिसे राजस्थान ने 19.2 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया.
पूर्व चैम्पियन राजस्थान की 11 मैचों में यह चौथी जीत है और वह आठ अंकों के साथ सातवें नंबर पर है. इस जीत से राजस्थान के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम है.
वहीं, दो बार की चैम्पियन कोलकाता की 11 मैचों में यह सातवीं और लगातार छठी हार है. टीम आठ अंकों के साथ छठे नंबर पर है.
लेकिन इस हार के बाद भी कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक को उम्मीद है कि उनकी टीम टूर्नामेंट में वापसी करेगी. कार्तिक ने कहा कि उन्हें अपने खिलाड़ियों में भरोसा है.
कार्तिक ने कहा, ''थोड़ी निराशा है क्योंकि हमें लगा था कि हम मैच में हैं, लेकिन ये हमारा दिन नहीं था. जीतना हमेशा अच्छा ऐहसास देता है लेकिन जब आप इस तरह के करीबी मैच हारते हैं तो आपको लगता है कि कब हम ऐसे करीबी मैच जीतेंगे.''
कार्तिक ने साथ ही कहा कि बतौर लीडर सभी का मुझमे भरोसा है और ये मेरी जिम्मेदारी है कि टीम के माहौल को सही रखूं. लेकिन कई बार जब नतीजे आपके पक्ष में नहीं जाते तो ये मुश्किल हो जाता है, ऐसे में अपने खिलाड़ियों पर भरोसा रखना होता है और मुझे है कि हम आगे वापसी करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -