IPL 2019 RCB vs KXIP: विराट ने इन्हें दिया जीत का श्रेय, साथ ही बोले 6 हार दर्द देने वाली थी
अब्राहम डिविलियर्स (नाबाद 82) के शानदार अर्धशतक और मार्कस स्टोयनिस (नाबाद 46) की ताबड़तोड़ पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने किंग्स इलेवन पंजाब को 17 रनों से हरा दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 202 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर पंजाब को निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 185 रन पर रोक दिया.
बेंगलोर की 11 मैचों में यह चौथी जीत है और अब वह आठ अंकों के साथ अंकतालिका में सातवें नंबर पर पहुंच गई है. बेंगलोर के अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद है.
इस बड़ी जीत के बाद कप्तान विराट कोहली भी बेहद खुश हैं और उन्होंने बताया कि किस तरह से लगातार छह मुकाबले हारना उनके लिए दर्द देने वाला था.
विराट बोले, ''हां हमने पांच में से चार मुकाबले जीत लिए हैं, हम सिर्फ क्रिकेट को एंजॉय कर रहे हैं, आज की रात इसका सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है. एबीडी और स्टोइनिस ने हमारे लिए मैच बदलने वाली साझेदारी की. जिनकी मदद से स्कोर 200 तक गया. हमने सोचा था कि 175 का स्कोर अच्छा होगा.''
विराट ने आगे कहा, ''हमारा एकमात्र लक्ष्य अब एक टीम की तरह खेलने का है, लगातार छह मैच हारना दर्द देने वाला था. लेकिन हम अब रिफ्रेशड है और किसी तरह का कोई दबाव नहीं ले रहे हैं. हम जानते हैं कि हम कैसा खेलते हैं और दुनिया भी इस बात को जानती है.''
विराट की आरसीबी इस सीज़न पहली बार पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान से ऊपर आई है. जबकि उसकी अब भी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -