Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2021: दूसरे लेग के लिए UAE रवाना हुई CSK, जानिए कैसा रहा है रिकॉर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में आज आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) रवाना हो गई. तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्वीट कर कहा, 'गेट रेडी फोक्स.' (फोटो सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचेन्नई ने साथ ही सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, दीपक चाहर, करण शर्मा और केएम आसिफ की दुबई के लिए फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पर वेटिंग एरिया में बैठे फोटो पोस्ट की. (फोटो सोशल मीडिया)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पिछले 15 अगस्त को संन्यास लेने के बाद धोनी और रैना अब आईपीएल में खेलते ही नजर आते हैं. हालांकि, रैना उत्तर प्रदेश के लिए सैयद मुश्ताक अली टी20 मैच में भी खेलते दिखे थे. (फोटो सोशल मीडिया)
चेन्नई की टीम का 19 सितंबर को दुबई में मुंबई इंडियंस से मुकाबला होगा. आईपीएल के दूसरे चरण का आयोजन यूएई में होगा. चेन्नई की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. (फोटो सोशल मीडिया)
आईपीएल 2020 के सभी मुकाबले यूएई में ही खेले गए थे. चेन्नई का आईपीएल 2020 में निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला था. टीम अपने 14 मैचों में सिर्फ 6 में ही जीत दर्ज कर सकी थी और प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर रही थी. (फोटो सोशल मीडिया)
चेन्नई सुपर किंग्स ने यूएई में कुल 19 मैच खेले हैं. इसमें उसे सिर्फ 10 मैचों में ही जीत मिली है, जबकि 9 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. (फोटो सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -