IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल हुए एविन लुईस और ओशेन थॉमस, जानिए किन खिलाड़ियों को किया रिप्लेस
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीज़न के बचे हुए 31 मैच 19 सिंतबर से 15 अक्टूबर के बीच यूएई (UAE) में खेले जाएंगे. राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2021 के दूसरे फेज़ के लिए वेस्टइंडीज के एविन लुईस और ओशेन थॉमस और न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ ग्लेन फिलिप्स को अपनी टीम में शामिल किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवेस्टइंडीज़ के लेफ्ट हैंड बल्लेबाज़ एविन लुईस ने 45 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 158 की स्ट्राइक रेट से 1,318 रन बनाए हैं. लुईस को टी20 क्रिकेट का स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़ माना जाता है. वह अकेले दम पर मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं. लुईस इससे पहले मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं.
इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स ने वेस्टइंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ ओशाने थॉमस को भी अपनी टीम में शामिल किया है. वह आईपीएल 2019 में भी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं और चार मैचों में पांच विकेट ले चुके हैं. साथ ही राजस्थान ने न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ ग्लेन फिलिप्स को भी अपनी टीम में शामिल किया है.
राजस्थान रॉयल्स को इसके अलावा बड़ा झटका भी लगा है. टीम के मेन खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर और बेन स्टोक्स आईपीएल 2021 के दूसरे फेज़ में खेलते नहीं दिखेंगे. राजस्थान को निश्चित रूप से इन खिलाड़ियों की कमी खलेगी.
राजस्थान रॉयल्स की टीम मौजूदा प्वाइंट टेबल में पांचवें नंबर पर है. वह भारत में खेले गए आईपीएल 2021 के पहले फेज़ में सात मैचों में तीन मैच जीती थी. वो 21 सितंबर को पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का अपना पहला मुकाबला खेलेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -