IPL 2021: पहले हाफ में इन खिलाड़ियों का रहा था जलवा, अपने दमदार प्रदर्शन से मचाई थी धूम
दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ऑरेंज कैप जीतने के प्रबल दावेदार हैं. वह पहले हाफ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे थे. आईपीएल 2021 में अब तक धवन के बल्ले से आठ मैचों में 54.29 की औसत से 380 रन निकल चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 134.28 का रहा. (फोटो- आईपीएल ट्विटर)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल के लिए भी आईपीएल 2021 का पहला हाफ किसी सुनहरे सपने की तरह रहा था. उनके बल्ले से आईपीएल 2021 में अब तक सात मैचों में 66.20 की औसत से 331 रन निकल चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 27 चौके और 16 छक्के निकले. (फोटो- आईपीएल ट्विटर)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल के लिए आईपीएल 2021 का पहला हाफ किसी सपने से कम नहीं रहा था. वह पर्पल कैप जीतने के सबसे बड़े दावेदार हैं. आईपीएल 2021 के सात मैचों में वह 17 विकेट चटका चुके हैं. (फोटो- आईपीएल ट्विटर)
दिल्ली कैपिटल्स के तेज़ गेंदबाज आवेश खान भी पर्पल कैप अपने नाम कर सकते हैं. वह आईपीएल 2021 के आठ मैचों में 14 विकेट ले चुके हैं. भारत में खेले गए पहले हाफ में आवेश की गेंदे आग उगल रही थीं. (फोटो- आईपीएल ट्विटर)
इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस साल तुरुप के इक्के साबित हुए. उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से टीम के लिए शानदार काम किया. अली छह मैचों में 209 रन और पांच विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 22 चौके और 12 छक्के निकले. (फोटो- आईपीएल ट्विटर)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -