IPL 2021: 19 सितंबर से होगा दूसरे हाफ का आगाज़, जानें प्वाइंट टेबल में सभी टीमों का हाल
Delhi Capitals: आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ का आगाज़ 19 सितंबर से होने जा रहा है. पहले हाफ में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन शानदार रहा था. वो प्वाइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई है. दिल्ली ने अब तक आठ में से छह मैच जीते हैं. (फोटो आईपीएल ट्विटर)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppChennai Super Kings: महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स सात में से पांच मुकाबले जीतकर दूसरे नंबर पर है. चेन्नई की टीम के पास अभी 10 अंक हैं. चेन्नई को दूसरे हाफ में सात मुकाबले खेलना है. (फोटो आईपीएल ट्विटर)
RCB: विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 10 अंको के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है. नेट रन रेट के आधार पर कोहली की टीम धोनी की टीम से पीछे है. आरसीबी ने भी सात में से पांच मैचों में जीत दर्ज की है. (फोटो आईपीएल ट्विटर)
Mumbai Indians: पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर है. मुंबई ने अब तक सात में से चार मुकाबले जीते हैं. पले ऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई को अब दूसरे हाफ में कम से कम चार मुकाबले जीतने होंगे.(फोटो आईपीएल ट्विटर)
Rajasthan Royals: पहली बार संजू सैमसन की कप्तानी में खेल रही राजस्थान रॉयल्स की टीम प्वाइंट टेबल में पांचवें नंबर पर है. राजस्थान ने पहले हाफ में खेले अपने सात मुकाबलों में से तीन मैचों में जीत दर्ज की. (फोटो आईपीएल ट्विटर)
Punjab Kings: वहीं केएल राहुल की पंजाब किंग्स प्वाइंट टेबल में छठे नंबर पर है. पंजाब किंग्स ने पहले हाफ में अपने आठ मुकाबलों में से तीन मैचों में जीत दर्ज की. अगर उसे प्ले ऑफ में क्वालीफाई करना है तो अब दूसरे हाफ में बचे हुए छह मैचों में से पांच मैच जीतने होंगे. (फोटो आईपीएल ट्विटर)
KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल 2021 भी एक भयावह सपना साबित हो रहा है. टीम प्वाइंट टेबल में सातवें नंबर पर है. केकेआर ने पहले हाफ में खेले सात मैचों में से सिर्फ दो मैच जीते हैं. (फोटो आईपीएल ट्विटर)
SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2021 के पहले हाफ में काफी निराशजनक प्रदर्शन किया. हैदराबाद पहले हाफ में सबसे निचले स्थान पर रही. टीम सात मैचों में सिर्फ एक मैच में ही जीत दर्ज कर सकी.(फोटो आईपीएल ट्विटर)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -