IPL 2022 Best Catches: एविन लुईस ने लपका 'Catch of The Tournament', कोहली-त्रिपाठी ने भी दिखाया जलवा, ये हैं इस सीजन के 10 सबसे शानदार कैच
लखनऊ के खिलाफ कोलकाता को एक समय सिर्फ अंतिम दो गेंद पर तीन रन बनाने थे. इस दौरान रिंकू ने इस ओवर पांचवीं गेंद पर कवर की ओर ऊंचा शॉट लगाया था, जिस पर एविन लुईस ने दौड़ लगाकर एक हाथ से बेहतरीन कैच शानदार कैच लिया था. इस कैच को देख कर फैंस ने इसे 'ऑल टाइम ग्रेट' कैच कहा था. (फोटो क्रेडिट: iplt20.com)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपंजाब के खिलाफ टूर्नामेंट के 52वें मैच में बटलर ने एक शानदार कैच पकड़ा था. इस मैच के पॉवरप्ले के आखिरी ओवर में धवन ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की थी, लेकिन बटलर ने मिड-ऑन पर हवा में उछालते हुए शानदार कैच पकड़ा था. (फोटो क्रेडिट: iplt20.com)
मुकेश चौधरी ने बोलिंग के साथ-साथ फील्डिंग में भी अच्छा किय है. बैंगलोर के खिलाफ मैच में रजत पाटीदार का अविश्वसनीय कैच पकड़ा था. ड्वेन प्रीटोरियस की गेंद पर वो बड़ा शॉट लगाना चाह रहे थे, इस दौरान मुकेश ने डीप स्क्वायर लेग पर 15-20 मीटर की दूरी तय कर आगे की ओर डाइव लगाकर कैच पकड़ा था. (फोटो क्रेडिट: iplt20.com)
टूर्नामेंट के 33वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ ईशान किशन ने अपनी दाई ओर छलांग लगाकर शिवम् दुबे का यादगार कैच पकड़ा था. (फोटो क्रेडिट: iplt20.com)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में आकाशदीप जडेजा की गेंद को नहीं समझ पाए थे. इस दौरान उन्होंने कवर की तरफ शॉट खेला था. जिस पर रायुडु ने हवा में जम्प करते हुए एक ही हाथ से कैच को पकड़ लिया था. (फोटो क्रेडिट: iplt20.com)
कुलदीप का प्रदर्शन इस सीजन में KKR के खिलाफ काफी अच्छा रहा है. KKR के खिलाफ मुकाबले के दौरान उन्होंने उमेश यादव का कैच पीछे की ओर दौड़ लगाते हुए मिड-विकेट पकड़ा था. उनकी कैच की भी सभी ने तारीफ की थी. (फोटो क्रेडिट: iplt20.com)
सीजन के 21वें मैच में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज़ गिल भुवनेश्वर कुमार की गेंद को सीमारेखा के पार भेजना चाहते थे. इस दौरान राहुल त्रिपाठी उनका धमाकेदार कैच लिया था. (फोटो क्रेडिट: iplt20.com)
लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मैच में गुजरात टाइटंस के गिल ने पीछे की ओर 20 गज की दूरी तय करते हुए इविन लुईस का कैच पकड़ा था. उनकी इस मैच को भी फैंस ने खासा पसंद किया था. (फोटो क्रेडिट: iplt20.com)
सीजन के 11वें मैच में लियाम लिविंग्स्टोन ने ड्वेन ब्रावो का शानदार कैच पकड़ा था. ड्वेन ब्रावो उनकी गेंद पर डिफेंड करना चाहते थे लेकिन गलती गेंद हवा में ज्यादा देर रह गई और लिविंगस्टोन ने ड्राइव लगाकर कैच पकड़ लिया. (फोटो क्रेडिट: iplt20.com)
बैंगलोर के खिलाफ मैच में एक समय दिल्ली को जीत के लिए 21 गेंद पर 48 रन बनाने थे. इस दौरान पंत ने सिराज की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की. लेकिन एक्स्ट्रा कवर पर खड़े कोहली ने हवा में जम्प करते हुए शानदार कैच पकड़ा. (फोटो क्रेडिट: iplt20.com)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -