IPL 2022: मेगा ऑक्शन से पहले इन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स
इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीज़न के लिए इस साल मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा. आईपीएल 2022 में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. नीलामी में सभी खिलाड़ियों के पास कुल 90 करोड़ रुपये रहेंगे. हालांकि, चार खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद उनके 42 करोड़ रुपये काट दिए जाएंगे. पुरानी आठ टीमें चार-चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचेन्नई सुपर किंग्स प्रबंधन ने साफ कर दिया है कि वो आईपीएल 2022 के लिए एमएस धोनी को रिटेन करेगी. धोनी अपनी कप्तानी में चार बार आईपीएल का खिताब सीएसके को जिता चुके हैं. हालांकि, आईपीएल 2021 में धोनी का बल्ला खामोश रहा था.
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली ने आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिताब जीतने में अहम योगदान दिया था. आईपीएल 2021 में मोईन अली ने 15 मैचों में 357 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने छह विकेट भी लिए थे.
रविंद्र जडेजा के लिए आईपीएल 2021 किसी सुनहरे सपने से कम नहीं रहा था. टूर्नामेंट में जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया था. 16 मैचों में जडेजा ने 227 रन बनाए थे, और 13 विकेट झटके थे.
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन यानी आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के रुतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. टूर्नामेंट में गायकवाड़ के बल्ले से 635 रन निकले थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -