IPL 2022: केएल राहुल से लेकर ईशान किशन तक, ये पांच बल्लेबाज़ इस बार जीत सकते हैं ऑरेंज कैप
ईशान किशन- विस्फोटक बल्लेबाज़ ईशान किशन इस साल बतौर ओपनर खेलेंगे. नीलामी में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 15.25 करोड़ में खरीदा है. इस बार क्विंटन डिकॉक मुंबई का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन पारी का आगाज़ करेंगे. किशन इस साल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेएल राहुल- लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने के सबसे बड़े दावेदार हैं. राहुल ने पंजाब किंग्स से खेलते हुए आईपीएल 2020 और 2021 में 600 से ज्यादा रन बनाए थे. वहीं आईपीएल 2019 में उनके बल्ले से 593 रन निकले थे. वह लगातार इस लीग में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. आईपीएल 2022 में राहुल सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम कर सकते हैं.
ऋषभ पंत- दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत भी इस सीज़न में ऑरेज कैप जीतने के दावेदार हैं. आईपीएल 2021 में पंत के बल्ले से 419 रन निकले थे. हालांकि, आईपीएल 2018 में उन्होंने 684 रन बनाए थे. ऐसे में पंत की फॉर्म को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह इस बार भी बल्ले से कमाल कर सकते हैं.
ग्लेन मैक्सवेल- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पिछले सीज़न में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल भी आईपीएल 2022 में ऑरेंज कैप जीतने के दावेदार हैं. मैक्सवेल के बल्ले से आईपीएल 2021 में 144.10 के स्ट्राइक रेट से 513 रन निकले थे.
विराट कोहली- भले ही विराट कोहली की फॉर्म ठीक नहीं चल रही है. उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं, लेकिन उनका औरा इतना बड़ा हो गया है कि अब 50-60 रनों की पारियां उनके कद के आगे बौनी लगती हैं. हालांकि, इस साल वह अपने आलोचकों को बल्ले से जवाब दे सकते हैं. ऐसे में किंग कोहली का इस लिस्ट में शामिल होना लाज़िमी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -