एक्सप्लोरर
IPL 2023: कब आया था आईपीएल का आइडिया, कैसे 2008 में हुई इसकी शुरूआत, जानिए यहां
IPL का रोमांच पूरे दुनियाभर में सिर चढ़कर बोलता है. पर क्या आपको पता है आईपीएल की शुरूआत कब और कैसे हुई थी. अगर नहीं तो जानिए दिलचस्प स्टोरी.
![IPL का रोमांच पूरे दुनियाभर में सिर चढ़कर बोलता है. पर क्या आपको पता है आईपीएल की शुरूआत कब और कैसे हुई थी. अगर नहीं तो जानिए दिलचस्प स्टोरी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/02/8ae11565de4b4535606cbb26d0cef3f91677731259276127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
(फोटो सोर्स- ट्विटर)
1/7
![IPL History: आईपीएल जिसे हम इंडियन प्रीमियर लीग के नाम से जानते हैं. यह क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी लीग है. इस लीग में दुनियाभर के क्रिकेटर खेलते हैं. क्रिकेट का रोमांच आईपीएल में सबसे ऊपर रहता है. पर क्या आपको पता है कि आईपीएल के आयोजन का आइडिया आखिर कैसे आया था. अगर नहीं तो आज हम आपको बताएंगे आखिर कैसे आईपीएल की शुरूआत हुई और देखते ही देखते यह कैसे पूरी दुनिया में छा गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/02/d8e9c967085cc4dfdd05e6bfa19921dc6591f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
IPL History: आईपीएल जिसे हम इंडियन प्रीमियर लीग के नाम से जानते हैं. यह क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी लीग है. इस लीग में दुनियाभर के क्रिकेटर खेलते हैं. क्रिकेट का रोमांच आईपीएल में सबसे ऊपर रहता है. पर क्या आपको पता है कि आईपीएल के आयोजन का आइडिया आखिर कैसे आया था. अगर नहीं तो आज हम आपको बताएंगे आखिर कैसे आईपीएल की शुरूआत हुई और देखते ही देखते यह कैसे पूरी दुनिया में छा गया.
2/7
![1996 में आईपीएल जैसा ही आइडिया मोटी एंटरटेनमेंट नेटवर्क ने ईएसपीएन के साथ साझे बिजनेस में प्रवेश किया था. उस समय बीसीसीआई ने मैचों के प्रसारण के अधिकार ईएसपीएन को बेच दिए थे. आईपीएल की शुरूआत करने वाले ललित मोदी ने ड्यूक यूनिवर्सिटी में अपने कॉलेज के दिनों में अमेरिकी पेशेवर खेलों को चलाने के तरीके को समझने के बाद अपना पेशेवर लीग शुरू करने के बारे में सोचा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/02/f94b674f234b3370b682f1e94ce0af52af1f5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1996 में आईपीएल जैसा ही आइडिया मोटी एंटरटेनमेंट नेटवर्क ने ईएसपीएन के साथ साझे बिजनेस में प्रवेश किया था. उस समय बीसीसीआई ने मैचों के प्रसारण के अधिकार ईएसपीएन को बेच दिए थे. आईपीएल की शुरूआत करने वाले ललित मोदी ने ड्यूक यूनिवर्सिटी में अपने कॉलेज के दिनों में अमेरिकी पेशेवर खेलों को चलाने के तरीके को समझने के बाद अपना पेशेवर लीग शुरू करने के बारे में सोचा था.
3/7
![1996 में मोदी ने इंडियन क्रिकेट लीग नामक एक ड्रा की. इस टूर्नामेंट में 50 ओवर के मैच को आठ शहर आधारित टीमों के बीच होने वाला था. उन्होंने यह फैसला किया था कि टीमों को फ्रेंचाइजी के रूप में बेचा जाएगा. वहीं मैचों के प्रसारण के लिए ईएसपीएल बीसीसीआई को सालाना रॉयल्टी देगा. बीसीसीआई ने इस लीग को अपनी मंजूरी दे दी. साल 2007 क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट की एंट्री हुई. एंट्री के साथ ही इसने पूरी दुनिया में तूफान मचा दिया. इसके बाद ललित मोदी ने इंडियन प्रीमियर लीग के नाम से टी20 लीग शुरू करने का फैसला किया. उस वक्त वह बीसीसीआई के उपाध्यक्ष थे तो उन्हें इस बार कोई अड़चन नहीं हुई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/02/ed7fec700456659535736dbc2c34d18d03d32.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1996 में मोदी ने इंडियन क्रिकेट लीग नामक एक ड्रा की. इस टूर्नामेंट में 50 ओवर के मैच को आठ शहर आधारित टीमों के बीच होने वाला था. उन्होंने यह फैसला किया था कि टीमों को फ्रेंचाइजी के रूप में बेचा जाएगा. वहीं मैचों के प्रसारण के लिए ईएसपीएल बीसीसीआई को सालाना रॉयल्टी देगा. बीसीसीआई ने इस लीग को अपनी मंजूरी दे दी. साल 2007 क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट की एंट्री हुई. एंट्री के साथ ही इसने पूरी दुनिया में तूफान मचा दिया. इसके बाद ललित मोदी ने इंडियन प्रीमियर लीग के नाम से टी20 लीग शुरू करने का फैसला किया. उस वक्त वह बीसीसीआई के उपाध्यक्ष थे तो उन्हें इस बार कोई अड़चन नहीं हुई.
4/7
![10 सितंबर 2007 को बीसीसीआई के तत्कालीन अध्यक्ष शरद पवार ने इंडियन प्रीमियर लीग के आवश्यक खिलाड़ियों को खरीदने के लिए ललित मोदी को 25 मिलियन डॉलर का चेक दिया. 12 सिंतबर 2007 आईपीएल के लिए एक स्वर्णिंम दिन बना. इस दिन ही ललित मोदी ने औपचारिक रूप से नई दिल्ली में एक समारोह के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग का शुभांरभ किया. इसके लॉन्चिंग में राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, ग्लेन मैक्ग्रा जैसे प्लेयर्स शामिल हुए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/02/d651e8c81bebfb2f4dedb7449f58294b7af6d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
10 सितंबर 2007 को बीसीसीआई के तत्कालीन अध्यक्ष शरद पवार ने इंडियन प्रीमियर लीग के आवश्यक खिलाड़ियों को खरीदने के लिए ललित मोदी को 25 मिलियन डॉलर का चेक दिया. 12 सिंतबर 2007 आईपीएल के लिए एक स्वर्णिंम दिन बना. इस दिन ही ललित मोदी ने औपचारिक रूप से नई दिल्ली में एक समारोह के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग का शुभांरभ किया. इसके लॉन्चिंग में राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, ग्लेन मैक्ग्रा जैसे प्लेयर्स शामिल हुए.
5/7
![सौभाग्य से मोदी के लिए विश्व टी20 का पहला संस्करण सितंबर 2007 में दक्षिण अफ्रीका में शुरू होने वाला था. मोदी ने उस समय दुनिया के टॉप 100 खिलाड़ियों को उनकी कमाई और टैलेंट सेट के अनुसार चार श्रेणियों में बांट दिया. चार श्रेणियों को चार अलग-अलग वेतन स्लैब के तहत रखा गया था- 1 लाख डॉलर, 2 लाख डॉलर, 3 लाख डॉलर और 4 लाख डॉलर. यह आईपीएल के पहले संस्करण के लिए प्लेयर्स की निर्धारित बेस प्राइज थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/02/4f9d19837354d7841c09af95c03972a2c2e12.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सौभाग्य से मोदी के लिए विश्व टी20 का पहला संस्करण सितंबर 2007 में दक्षिण अफ्रीका में शुरू होने वाला था. मोदी ने उस समय दुनिया के टॉप 100 खिलाड़ियों को उनकी कमाई और टैलेंट सेट के अनुसार चार श्रेणियों में बांट दिया. चार श्रेणियों को चार अलग-अलग वेतन स्लैब के तहत रखा गया था- 1 लाख डॉलर, 2 लाख डॉलर, 3 लाख डॉलर और 4 लाख डॉलर. यह आईपीएल के पहले संस्करण के लिए प्लेयर्स की निर्धारित बेस प्राइज थी.
6/7
![ललित मोदी यह बात जानते थे कि इसे सफल बनाने के लिए दुनिया भर के विभिन्न क्रिकेट बोर्डों को अपने खिलाड़ियों को साल में लगभग दो महीने भारत की यात्रा करने की अनुमति देनी होगी. इसलिए, तुरंत उन्होंने विभिन्न क्रिकेट बोर्डों के प्रशासकों से मुलाकात की. उस वक्त ईसीबी को छोड़कर सभी इसके लिए मान गए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/02/24f7e63d0ca1bb02cb941f7425b7117ad3116.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ललित मोदी यह बात जानते थे कि इसे सफल बनाने के लिए दुनिया भर के विभिन्न क्रिकेट बोर्डों को अपने खिलाड़ियों को साल में लगभग दो महीने भारत की यात्रा करने की अनुमति देनी होगी. इसलिए, तुरंत उन्होंने विभिन्न क्रिकेट बोर्डों के प्रशासकों से मुलाकात की. उस वक्त ईसीबी को छोड़कर सभी इसके लिए मान गए थे.
7/7
![वहीं इसके बाद मोदी ने टीमों को खरीदने के लिए शाहरुख खान, प्रीति जिंटा से मुलाकात की और आखिरकार 18 अप्रैल 2008 को रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर औऱ कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पहला मुकाबला खेला गया. वहीं पहले सीजन की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स बनीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/02/b1191ffe3ab855731ef1d409c788f18d06786.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं इसके बाद मोदी ने टीमों को खरीदने के लिए शाहरुख खान, प्रीति जिंटा से मुलाकात की और आखिरकार 18 अप्रैल 2008 को रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर औऱ कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पहला मुकाबला खेला गया. वहीं पहले सीजन की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स बनीं.
Published at : 02 Mar 2023 10:11 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
महाराष्ट्र
भोजपुरी सिनेमा
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion