Photos: IPL 2023 में सबसे ज्यादा खतरनाक प्रदर्शन कर सकते हैं ये गेंदबाज, देखें लिस्ट में कितने भारतीय
जोफ्रा आर्चर एक साल बाद आईपीएल 2023 में खेलते नजर आएंगे. वह बीते सीजन चोट के चलते आईपीएल से हट गए थे. 2022 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इ्ंडियंस ने उन्हें 8 करोड़ में खरीदा था. वह अपनी तेज बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं. वह आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट ले सकते हैं. जोफ्रा चोट से उबर चुके हैं. वह हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई सीमित ओवरों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम का हिस्सा थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड अपनी सधी और सटीक बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं. बीते सीजन वह अपनी टीम के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज थे. आईपीएल 2022 में उन्होंने 20 विकेट चटकाए थे. लेकिन इस साल वह सबसे ज्यादा विकेट ले सकते हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के बॉलर कुलदीप यादव इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं. वह टीम इंडिया के लिए शानदार बॉलिंग रहे हैं. आईपीएल 2022 में वह दिल्ली कैपिटल्स के सबसे सफल बॉलर रहे थे. तब उन्होंने 21 विकेट झटके थे. अगर उनकी यही फॉर्म जारी रही तो वह इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट ले सकते हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद के पेसर उमरान मलिक आईपीएल के 16वें सीजन में भी कमाल कर सकते हैं. आईपीएल 2022 में उन्होंने 22 विकेट चटकाए थे. इस सीजन में भी उमरान अपनी टीम के लिए धुआंधार बॉलिंग करते नजर आएंगे. वह आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट हासिल कर सकते हैं.
गुजरात टाइटंस के गेंदबाज राशिद खान अपनी खतरनाक स्पिन बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं. बीते साल उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम को खिताब जिताया था. आईपीएल 2022 में राशिद खान ने 19 विकेट लिए थे. लेकिन इस बार वह सबसे ज्यादा विकेट ले सकते हैं.
पंजाब किंग्स के पेसर कागिसो रबाडा तेज और घातक यॉर्कर डालने के लिए मशहूर हैं. आईपीएल 2022 में वह अपनी बॉलिंग से धूम मचाने में सफल रहे थे. बीते सीजन रबाडा ने 23 विकेट झटके थे. अगर इस सीजन में उनकी गेंदों का जादू चला तो वह आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट ले सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -