IPL 2023: जॉनी बेयरस्टो चोट की वजह से IPL 2023 बाहर, पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बैटर को टीम में किया शामिल
आईपीएल 2023 शुरू होने से पहले पंजाब किंग्स को एक बड़ा झटका लगा है. उनके इंग्लिश ओपनर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो चोट के कारण पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं. पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस बात की जानकारी दी है. जॉनी बेयरस्टो की जगह पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर मैथ्यू शॉर्ट को अपनी टीम में शामिल किया है. आइए हम आपको पंजाब की टीम में शामिल होने वाले इस ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर की कहानी बताते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमैथ्यू शॉर्ट ने अभी तक एक बार भी आईपीएल नहीं खेला है. लिहाजा, पंजाब किंग्स की ओर से उनका आईपीएल डेब्यू हो सकता है. 27 वर्षीय मैथ्यू शॉर्ट दाएं हाथ के टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज हैं और दाएं हाथ से ऑफब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं.
मैथ्यू शॉर्ट ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया की अंतरराष्ट्रीय टीम के लिए डेब्यू नहीं किया है, लेकिन बिग बैश लीग में काफी धमाल मचा चुके हैं. बिग बैश लीग के आखिरी सीजन में उन्होंने एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से क्रिकेट खेला था.
मैथ्यू शॉर्ट बीबीएल के आखिरी सीजन में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे. इस पॉवरफुल बल्लेबाज ने ए़़डिलेड स्ट्राइकर्स के लिए ओपनिंग की और टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.
इस ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर ने बीबीएल के आखिरी सीजन में 35.23 की औसत और 144.47 की स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाए. इस दौरान उनकी सबसे अच्छी परफॉर्मेंस हॉबर्ट हर्रीकेन्स के खिलाफ आई जब उन्होंने 230 रनों का पीछा करते हुए 100 रनों की एक नाबाद पारी खेली.
इसके अलावा मैथ्यू शॉर्ट को पॉवरप्ले में गेंदबाजी करना भी काफी पसंद है और उन्होंने बीबीएल मैचों की पॉवरप्ले में गेंदबाजी करते हुए 7.13 की इकोनॉमी रेट से कुल 11 विकेट लिए. इसके अलावा वह एक शानदार फिल्डर भी हैं. शॉर्ट के इस ऑलराउंड एबिलिटी और फॉर्म की वजह से पंजाब किग्स ने उन्हें जॉनी बेयरस्टो की जगह टीम में शामिल किया है. अब देखना होगा कि शॉर्ट आईपीएल में भी अपना कमाल दिखा पाते है या नहीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -