IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में ये पांच खिलाड़ी करा सकते हैं चेन्नई सुपर किंग्स की दमदार वापसी
आईपीएल का नया सीजन शुरू होने वाला है. इस बार इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन खेला जाएगा. आईपीएल इतिहास में सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स रही है. चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व शुरू से महेंद्र सिंह धोनी ने किया. हालांकि, पिछले साल सीएसके ने रवींद्र जडेजा को कप्तानी सौंपी थी लेकिन उसका नतीजा अच्छा नहीं रहा और चेन्नई की टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर रही. इस बार महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर चेन्नई की कमान संभालने वाले और शायद यह उनका अंतिम सीजन भी हो सकता है. ऐसे में हम आपको उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो इस सीजन में चेन्नई की वापसी करा सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस लिस्ट में सबसे पहला नाम एम एस धोनी का है. इसमें कोई शक नहीं है कि धोनी चेन्नई को पांचवी बार आईपीएस जिताने में सबसे अहम भूमिका निभा सकते हैं.
धोनी के बाद सबसे मुख्य खिलाड़ी बेन स्टोक्स हैं. इंग्लैंड के बेन स्टोक्स के लिए सीएसके ने काफी पैसे खर्च किए हैं और वो इस टीम के लिए आईपीएल 2023 में एक बड़े खिलाड़ी हो सकते हैं.
रवींद्र जडेजा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. जडेजा पिछले कई सालों से चेन्नई के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं. इस साल जडेजा गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं, लिहाजा वह भी चेन्नई को टाइटल जीतने में मुख्य भूमिका निभा सकते हैं.
इंग्लैंड के मोईन अली का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. इस बार सीएसके अपने घरेलू मैदान चेन्नई में मैच खेलेगी, जहां मोईन अली जैसे स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है. ऐसे में मोईन गेंद और बल्ले, दोनों से सीएसके के लिए अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं.
आईपीएल 2021 में सीएसके को टाइटल जिताने में ऋतुराज गायकवाड़ का काफी बड़ा रोल था. उन्होंने अपने पार्टनर फाफ डु-प्लेसी के साथ मिलकर लगभग हर मैच में बढ़िया प्रदर्शन किया था. इस साल भी चेन्नई को गायकवाड़ से वैसी ही उम्मीदें होंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -