Photos: ऐसा है आईपीएल 2023 का शेड्यूल, जानिए किसकी कब और किससे होगी भिड़ंत, यहां मिलेगी पूरी डिटेल
आईपीएल 2023 में कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट में एक बार फिर 10 टीमें हिस्सा लेंगी. 2022 में पहली बार 10 टीमें खेली थीं. इस बार टीमों को दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, और लखनऊ सुपर जायंट्स मौजूद है. इसके अलावा ग्रुप-बी में चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस शामिल है. (फोटो सोर्स- आईपीएल, इंस्टाग्राम)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2 अप्रैल को खेलेगी. सभी लीग मैचों की शुरुआत भारतीय समयनुसार, दोपहर 3:30 और शाम 7:30 से होगी. यह मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. (फोटो सोर्स- आईपीएल, इंस्टाग्राम)
इसके अलावा 2022 मे डेब्यू करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स 16वें सीज़न में अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेलेगी. यह मैच 1 अप्रैल को खेला जाएगा. केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने 15वें सीज़न में अच्छा प्रदर्शन किया था. (फोटो सोर्स- आईपीएल, इंस्टाग्राम)
बता दें कि आईपीएल 2023 के लिए कुल 12 वेन्यू को चुना गया है. इसमें अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली कोलकाता, जयपुर मुंबई, गुवाहटी और धर्मशाला शामिल हैं. (फोटो सोर्स- आईपीएल, इंस्टाग्राम)
इस सीज़न में सभी टीमें 14-14 मैच खेलेंगी. इसमें टीमें 7 मैच घरेलू मैदान पर और बाकी 7 मैच बाहर खेलेंगी. आईपीएल में लंबे वक़्त बाद इस फॉर्मट की वापसी हुई है. (फोटो सोर्स- आईपीएल, इंस्टाग्राम)
बीते कुछ दिनों पहले ही वीमेन्स प्रीमियर लीग यानी महिला आईपीएल का शेयड्य जारी किया गया था. महिला आईपीएल की शुरुआत 4 मार्च से होगी और इसका फाइनल मैच 26 मार्च को खेला जाएगा. महिला आईपीएल 2023 के पहले संस्करण में कुल पांच टीमें शामिल हैं. (फोटो सोर्स- आईपीएल, इंस्टाग्राम)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -