Photo: आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, जानें किस नंबर हैं धोनी
मुरली विजय ने आईपीएल में अपने बल्ले का कमाल दिखाते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं. वह टीम के साथ काफी लंबे समय तक जुड़ने वाले खिलाड़ियों में से एक थे. मुरली विजय ने चेन्नई के लिए 89 मैचों में खेलते हुए 25.94 के औसत से कुल 2205 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 10 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं. (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपने समय के शानदार बाएं हाथ के बल्लेबाजों में से एक माइक हसी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का एक अहम हिस्सा रहे हैं. माइक हसी ने चेन्नई के लिए 64 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 40.98 के शानदार औसत के साथ कुल 2213 रन बनाए. वहीं उन्होंने 1 शतक लगाने के साथ 17 अर्धशतकीय पारियां भी खेली. (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)
फाफ डू प्लेसिस की गिनती आईपीएल इतिहास के शानदार बल्लेबाजों में की जाती है. आगामी सीजन में वह एक बार फिर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे. उससे पहले वह साल 2021 के सीजन तक CSK टीम का अहम हिस्सा थे. फाफ ने चेन्नई के लिए 100 मैचों में खेलते हुए 34.90 के औसत से 2932 रन बनाए हैं जिसमें 21 अर्धशतकीय पारियां भी दर्ज हैं. (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)
वर्ल्ड क्रिकेट के सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी का जलवा आईपीएल में भी जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया है. चेन्नई की टीम का अहम हिस्सा रहने वाले धोनी ने अब तक उनके लिए 228 मैचों में खेलते हुए 39.13 के औसत से कुल 4853 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 23 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं. (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)
चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए सुरेश रैना लंबे समय तक बेहद अहम खिलाड़ी साबित हुए. टीम के लिए नंबर 3 पर खेलते हुए रैना ने कई मैच विनिंग पारियां टीम के लिए खेली हैं. सुरेश रैना ने CSK के लिए अपने आईपीएल करियर में 200 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 33.10 के बेहतरीन औसत के साथ 5510 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतकीय और 38 अर्धशतकीय पारियां भी दर्ज हैं. (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -