IPL 2023 Records:आईपीएल के इन रिकॉर्ड्स का टूटना है असंभव! आंकड़े जानकर उड़ जाएंगे होश
विराट कोहली ने साल 2016 में आईपीएल के सीजन में 973 रन बनाए थे. कोहली साल 2016 में बेहतरीन फॉर्म में थे. उन्होंने इस साल आरसीबी के लिए कमाल की बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 2016 आईपीएल में 81.08 की औसत से 16 मैचों में 973 रन बनाए थे. इस साल उन्होंने चार शतक लगाया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2013 में दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज माने जाने वाले क्रिस गेल ने बल्ले से तूफान ला दिया था. उन्होंने इस साल पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 66 गेंदों में 175 रन जड़ डाले थे. गेल ने इस दिन मैदान के हर ओर चौके और छक्कों की बरसात कर दी थी.
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में सबसे ज्यादा दबदबा बनाने वाली टीम रही है. वह अबतक 9 बार प्लेऑफ खेल चुकी है. जिसमें से 7 बार उन्होंने फाइनल में क्वालीफाई किया है. वहीं चेन्नई 3 बार आईपीएल खिताब भी जीत चुकी है.
साल 2017 में आरसीबी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया था. इस साल 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम सिर्फ 49 रनों पर आलआउट हो गई. यह आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्कोर भी है.
प्रशांत परमेश्वरण के एक ओवर में 37 रन बनाकर दिग्गज कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल ने इतिहास रच दिया ता. गेल ने यह कारनामा 2011 में कोच्चि टस्कर्स के खिलाफ किया था. आईपीएल इतिहास में इस से महंगा ओवर अभी तक नहीं फेंका गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -