Photos: सबसे संतुलित है RCB की टीम, ये खिलाड़ी बैंगलोर को बना सकते हैं पहली बार चैंपियन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली लय में आ चुके हैं. बीते दिनों वह क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगाने में सफल रहे हैं. कोहली के नाम आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने साल 2016 में 973 रन बनाए थे. वैसे भी विराट आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाज हैं. अगर इस सीजन में विराट का बल्ला चला तो टीम का खिताब जीतना तय है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआरसीबी के मौजूदा कप्तान फाफ डु प्लेसिस उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो टीम को खिताब जिताने का माद्दा रखते हैं. बीते साल वह टीम के सबसे सफल बल्लेबाज थे. उन्होंने आरसीबी के लिए सर्वाधिक 468 रन बनाए थे. इस साल वह अपनी कप्तानी में टीम को पहली बार चैंपियन बना सकते हैं.
ग्लेन मैक्सवेल वो खिलाड़ी हैं जो किसी भी स्थिति में टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. आईपीएल 2022 में उन्होंने तीन सौ से ज्यादा रन अपनी टीम के लिए बनाए थे. मैक्वेल हार्ड हिटिंग के लिए जाने जाते हैं. वह किसी भी बड़े मुकाबले को एकतरफा बना सकते हैं.
दिनेश कार्तिक निश्चित तौर पर अपने क्रिकेट करियर के आखिरी दौर में हैं. वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी टीम को पहली बार चैंपियन बना सकते हैं. बीते साल मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हुए उन्होंने 330 रन बनाए थे.
जोस हेजलवुड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बेहतरीन बॉलर हैं. वह अपनी कंजूसी के लिए जाने जाते हैं. पिच चाहे सपाट हो यह तेज गेंदबाजों के अनुकूल. उनके खिलाफ रन बनाना मुश्किल होता है. उन्होंने बीते सीजन आरसीबी के लिए 20 विकेट लिए थे. हेजलवुड ऐसे गेंदबाज हैं जो आरसीबी को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
वानिंदु हसरंगा ने आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 26 विकेट चटकाए थे. वह बीते सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज थे. हसरंगा खतरनाक बॉलिंग करने के अलावा तेज-तर्रार बैटिंग भी करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -