मिचेल स्टार्क से लेकर शार्दुल ठाकुर तक, इन्हें मिल सकती है IPL 2024 ऑक्शन में सबसे ज्यादा रकम
![मिचेल स्टार्क से लेकर शार्दुल ठाकुर तक, इन्हें मिल सकती है IPL 2024 ऑक्शन में सबसे ज्यादा रकम मिचेल स्टार्क से लेकर शार्दुल ठाकुर तक, इन्हें मिल सकती है IPL 2024 ऑक्शन में सबसे ज्यादा रकम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/17/f43ae74a917ab6d56e4e37ecfd422fd90aa54.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
मिचेल स्टार्क लंबे अरसे बाद आईपीएल में वापसी कर रहे हैं. इनकी बेस प्राइस दो करोड़ रुपए है. इस ऑक्शन में तेज गेंदबाजों के लिेए फ्रेंचाइजियों में खूब होड़ मचना है. ऐसे में यह दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज अपनी बेस प्राइस से चार-पांच गुना ज्यादा दाम हासिल कर सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![मिचेल स्टार्क से लेकर शार्दुल ठाकुर तक, इन्हें मिल सकती है IPL 2024 ऑक्शन में सबसे ज्यादा रकम मिचेल स्टार्क से लेकर शार्दुल ठाकुर तक, इन्हें मिल सकती है IPL 2024 ऑक्शन में सबसे ज्यादा रकम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/17/4e11a3255b82e4f2d80356233adb05fd8ca7f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय मैदानों पर जो लाजवाब प्रदर्शन किया है, उसके बाद उनका इस ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ियों में नाम शामिल होना तय है. इनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपए है.
![मिचेल स्टार्क से लेकर शार्दुल ठाकुर तक, इन्हें मिल सकती है IPL 2024 ऑक्शन में सबसे ज्यादा रकम मिचेल स्टार्क से लेकर शार्दुल ठाकुर तक, इन्हें मिल सकती है IPL 2024 ऑक्शन में सबसे ज्यादा रकम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/17/9445f0228643242e5bc7b3428062224ca8d9b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था. अब इस ऑक्शन में उन पर जमकर बोली लगनी है. शार्दुल तेज गेंदबाजी के साथ-साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी करना जानते हैं. शार्दुल की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है.
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज जेराल्ड कोएत्जी ने वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय मैदानों पर खूब विकेट चटकाए थे. इस प्रदर्शन का फायदा उन्हें इस ऑक्शन में मिलना तय है. कोएत्जी की बेस प्राइस भी दो करोड़ रुपए है.
भारतीय तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने रिलीज कर दिया था. हर्षल की बेस प्राइस दो करोड़ रुपए है. जिस तरह से कुछ फ्रेंचाइजियों में विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों की कमी है, उसे देखते हुए हर्षल पटेल पर निश्चित तौर पर जमकर बोली लगने के आसार नजर आते हैं.
आरसीबी ने इस ऑक्शन में वानिंदु हसरंगा को भी रिलीज कर दिया था. यह चौंकाने वाला फैसला था क्योंकि आरसीबी के लिए वानिंदु बेहद सफल गेंदबाज रहे थे. वह एम चिन्नास्वामी जैसे बैटिंग विकेट पर भी विकेट चटकाने में सफल रहे हैं. ऐसे में अब इस स्पिन ऑलराउंडर को इस ऑक्शन में काफी बड़े दाम मिलने के आसार रहेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -