Photos: RCB ने 3 खिलाड़ियों पर लुटाए 37 करोड़, मेगा ऑक्शन में टारगेट पर होंगे ये 5 खिलाड़ी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 से पहले सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया, जिसके लिए उन्होंने कुल 37 करोड़ रुपये खर्च किए थे. तीन खिलाड़ियों में विराट कोहली (21 करोड़), रजत पाटीदार (11 करोड़) और यश दयाल (5 करोड़) शामिल हैं. इसके अलावा टीम इन पांच खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन में टारगेट कर सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऋषभ पंत: पिछले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालने वाले ऋषभ पंत मेगा ऑक्शन में आ चुके हैं. पंत पर आरसीबी बड़ी बोली लगा सकती है.
केएल राहुल: केएल राहुल ने पिछले तीन सीजन सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभाली. अब वह मेगा ऑक्शन में आ चुके हैं. राहुल पर उनकी पुरानी टीम यानी आरसीबी बड़ी बोली लगा सकती है.
जोस बटलर: आईपीएल 2024 में राजस्थान रायल्स के लिए खेलने वाले जोस बटलर इस सीजन के लिए ऑक्शन में मौजूद रहेंगे. बतौर ओपनर आरसीबी बटलर को टारगेट कर सकती है.
मोहम्मद शमी: पिछले सीजन तक गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहने वाले मोहम्मद शमी ऑक्शन में उतर चुके हैं. शमी पर आरसीबी आईपीएल 2025 के लिए दांव लगा सकती है.
कगिसो रबाडा: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा भी आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में उतर चुके हैं. बॉलिंग यूनिट को मजबूत बनाने के लिहाज से आरसीबी रबाडा पर दांव खेल सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -