टीम इंडिया में नहीं मिला मौका तो ढाका खेलने चल दिया IPL का स्टार!
आईपीएल में बेहतरीन खेल का ईनाम टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे स्टार आल-राउंडर को टीम में वापसी कर तो नहीं मिला लेकिन इस स्टार को ढाका प्रीमियर लीग में बड़ी टीम ने अबहानी लिमिटेड ने अफने साथ जोड़ लिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजी हां हम बात कर रहे हैं केकेआर के स्टार और इस सीज़न केकेआर के तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज़ यूसुफ पठान की.
जी हां यूसुफ ने आईपीएल में इस सीज़न 13 पारियों में 72.20 के औसत से 361 रन बनाए हैं. जिसकी मदद से उनकी टीम इस सीज़न आईपीएल के एलीमिनेटर तक पुहंची. हालांकि एलीमिनेटर में उनकी टीम सनराइज़र्स हैदराबाद के हाथों हारकर बाहर हो गई.
यूसुफ पठान इस सीज़न आईपीएल में विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे ज्यादा 72.20 के औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं.
हालांकि आगामी ज़िम्बाबवे और वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली.
इतना ही नहीं ढाका प्रीमियर लीग में यूसुफ के अलावा आईपीएल के और भी स्टार शामिल हैं.
केकेआर के बल्लेबाज़ मनोज तिवारी के अलावा किंग्स के उदय पॉल भी ढाका प्रीमियर लीग में अबहानी लिमिटेड टीम का हिस्सा हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -