IPL 2017: पहले 20 मुकाबलों में उभरकर आए 5 युवा बल्लेबाज़
मनन वोहरा: भले ही पंजाब की टीम आईपीएस सीज़न में अभी पांचवे पायदान पर हो लेकिन उनके युवा बल्लेबाज़ मनन वोहरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दिग्गज़ों की लिस्ट में सातवें नंबर हैं. वहीं मनन पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. हाल में 94 रनों की आतिशी पारी खेल मनन ने पंजाब टीम को हैदराबाद के खिलाफ जीत दिलाने की पुरजोर कोशिश की सभी का दिल जीत लिया. मनन ने इस सीज़न 35 के लाजवाब औसत से 174 रन बनाए हैं. मनन वोहरा ने पंजाब टीम के लिए एक सफल ओपनर बनकर उभरे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंजू सैमसन: छोटी सी उम्र अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले संजू सैमसन आईपीएल सीज़न 10 में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ है. इतना ही नहीं दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए उन्होंने इस सीज़न 4 मैचों में 173 रन बनाए हैं. संजू सैमसन पर दिल्ली की टीम ने पिछले और इस सीज़न भी दांव लगाया है और उनसे काफी उम्मीदें भी हैं. संजू की तकनीक को देखते हुए उन्हें भविष्य का सितारा भी माना जा रहा है.
रिषभ पंत: दिल्ली की टीम के पास भले ही अंतराष्ट्रीय स्तर के विराट और धोनी जैसे नाम ना हो लेकिन टीम के पास युवा खिलाड़ियों की फौज है. इस सीज़न पहले 20 मुकाबलों के बाद रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों चौथा नंबर दिल्ली के ही रिषभ पंत का आता है. खेल के प्रति उनकी दीवानगी आलम क्या है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अपने पिता के निधन के एक दिन बाद वो टीम के साथ जुड़े और टीम को जीत दिलाने की पुरजोर कोशिश की. रिषभ ने इस सीज़न 4 मुकाबलों में 1 अर्धशतक समेत 141 रन भी बनाए हैं और उन्हें भविष्य का सितारा माना जा रहा है.
इशान किशन: पूर्व अंडर 19 टीम के कप्तान और युवा बल्लेबाज़ इशान किशन को भी आईपीएल के उभरते हुए युवा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है. इशान ने बीती रात गुजरात लायंस के लिए आरसीबी के खिलाफ 213 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने महज़ 16 गेंदों पर 4 छक्कों के साथ 39 रन बनाए वो बेहतरीन बल्लेबाज़ भी है और प्रेशर सिचुएशन में प्रदर्शन भी कर सकते हैं ये उन्होंने दिखा दिया.
आईपीएल सीज़न 10 के पहले 20 मुकाबले खेले जा चुके हैं. टीमों ने मिली-जुली शुरूआत कर विरोधी टीमों के सामने अपनी ताकत भी दिखा दी है. एक बार फिर आईपीएल सीज़न 10 में युवा खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का मौका मिला और उन्होंने ऐसा किया भी. इस सीज़न हम आपके सामने पहले 20 मैचों के आधार पर निकाल कर लाए हैं 5 युवा बल्लेबाज़ जिन्होंने दिखा दिया है अपना दम. सभी तस्वीरें IPL(BCCI) के सौजन्य से
नितिश राणा: दिल्ली में जन्मे 23 वर्षीय नितिश राणा इस सीज़न की सबसे बड़ी खौज मानी जा सकती है. नितिश राणा ने अपने बल्ले से लाजवाब प्रदर्शन करते हुए मिडिल ऑर्डर में मुंबई इंडियंस को मजबूत सहारा दिया है. नितिश ने इस सीज़न अब तक खेले कुल 5 मुकाबलों में 2 अर्धशतकों समेत 193 रन बनाए हैं. पहले 20 मुकाबलों के बाद नितिश सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में 5वें पायदान पर हैं. उन्होंने इस सीज़न में 9 छक्के भी लगाए हैं. नितिश राणा के अहम योगदान की बदौलत मुंबई की टीम पहले 5 में से 4 मुकाबले जीतकर दूसरे पायदान पर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -