IPL 2017: पहले 21 मुकाबलों में उभरकर आए 5 युवा गेंदबाज़
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अपने हर सीज़न में कुछ ऐसे गेंदबाजों को सामने लेकर आता है, जिसे हम भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य कहने लगते हैं. हर बार की तरह इस बार भी ऐसे कई गेंदबाज़ हैं जिन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ उभरते हुए भारतीय गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं जो आने वाले दिनों में भारतीय क्रिकेट टीम में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इनमें कुछ गेंदबाज़ ऐसे भी हैं जो देश के लिए खेलें तो हैं लेकिन टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआरसीबी की ओर से खेलने वाले लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल को भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा है. चहल ने आईपीएल सीजन 10 में 6 मैच में अब तक 19.3 ओवर की गेंदबाजी की है, जिसमें उन्होंने 7.33 की इकोनॉमी रेट से 7 विकेट झटके हैं. इस सीजन में उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 31 रन देकर 3 विकेट रहा है.
किंग्स एलेवेन पंजाब की टीम में ऑलराउंडर की भूमिका में खेल रहे स्पिन गेंदबाज़ अक्षर पटेल के परफॉर्मेंस की भी खूब तारीफ की जा रही है. आईपीएल के इस सीजन में अक्षर अब तक 5 मैच में 6 विकेट ले चुके हैं. आपको बता दें कि अक्षर ने इस सीजन में 20 ओवर की गेंदबाजी की है, जिसमें उनका इकोनॉमी रेट 7.05 का रहा है.
किंग्स एलेवेन पंजाब की टीम के ही एक और गेंदबाज़ हैं संदीप शर्मा जो पिछले कई सीजन से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं. संदीप के प्रदर्शन को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि उन्हें जल्द भारतीय टीम में जगह मिल सकती है. संदीप ने आईपीएल के इस सीजन में 5 मैच खेलें हैं जिसमें लगभग साढें आठ की इकोनॉमी रेट से उन्होंने 5 विकेट झटके हैं.
दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के स्पिन गेंदबाज शाहबाज़ नदीम ने आईपीएल के इस सीज़न में अबतक सिर्फ 3 मैच खेलें हैं. शाहबाज़ ने 3 मैचों में 4 विकेट लेकर टीम की जीत में अपना अच्छा योगदान दिया है. शाहबाज़ नदीम की खासियत ये रही है कि उन्हें बेहद कंजूस किस्म का गेंदबाज़ कहा जाता है. इस सीज़न में उनका इकोनॉमी रेट 4.90 का रहा है जो बेहद शानदार है.
इन सभी गेंदबाजों के अलावा आरसीबी के स्पिन गेंदबाज पवन नेगी ने अब तक खेले गए 5 मैचों में 4 विकेट झटके हैं. मुंबई के ऑलराउंडर गेंदबाज़ क्रुणाल पांड्या भी 5 मैचों में 4 विकेट ले चुके हैं. पुणे के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने दो मैचों में 7 की इकोनॉमी रेट से 4 विकेट लिए हैं और सनराइजर्स हैदराबाद के तेज़ गेंदबाज सिद्धार्थ कौल भी इस सीजन में उभरते हुए खिलाड़ियों में बेहतर प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. कौल ने दो मैच में दो विकेट लिए हैं. दिल्ली के खिलाफ हैदराबाद की जीत में कौल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -