IPL 2017: चौके और छक्कों की बरसात के बीच पंजाब और मुंबई के गेंदबाजों ने किया बड़ा कमाल
मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए सीजन-10 के 51वें मैंच में पंजाब ने मुंबई पर 7 रनों से रोमांचक जीत दर्ज कर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है. फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरनों की बरसात के बीच मुंबई इंडियंस और पंजाब के गेंदबाजों ने एक ऐसा कारनामा किया जो टी-20 फॉर्मेट में बहुत कम ही देखने को मिलता है. फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL)
मुंबई और पंजाब के बीच खेले गए इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी गेंदबाजी के दौरान बल्लेबाजों को एक छक्का नहीं लगाने दिया. फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL)
पंजाब की पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर के स्पेल में 24 रन खर्च कर एक विकेट हासिल किया. इस दौरान बुमराह के ओवरों में सिर्फ तीन चौके लगे जबकि कोई भी बल्लेबाज छक्का नहीं लगा पाया. फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL)
मुंबई की पारी के दौरान पंजाब की ओर से इशांत शर्मा ने भी अपने तीन ओवर के स्पेल में 29 दिए हालांकि इशांत एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं रहे. इशांत के इन तीन ओवर में बल्लेबाजों ने पांच चौके लगाए जबकि एक भी छक्का नहीं सका. फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL)
पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने पहले बल्लेबाजी में 21 गेंदों में 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन गेंदबाजी के दौरान मैक्सवेल काफी कंजूस साबित हुए. मैक्सवेल ने अपने दो ओवर के स्पेल में सिर्फ आठ रन खर्च कर एक विकेट भी निकाला. मैक्सवेल ने अपनी गेंदबाजी के दौरान बल्लेबाजों को हाथ नहीं खोलने दिया और उनके ओवर में एक भी बाउंड्री नहीं लग सकी. फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -