IPL के सात फाइनल में टीम का साथ निभाने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे महेंद्र सिंह धोनी
बहुत जल्द महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के पहले ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे जो सात बार फाइनल खेलने वाली टीम का हिस्सा रहे हों. आपको बता दें कि इस साल धोनी राइजिंग पुणे सुपरजाएंट की टीम से खेल रहे हैं और पुणे की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है. इससे पहले धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान थे और चेन्नई की टीम 6 बार फाइनल खेलने में कामयाब रही. फिलहाल रैना ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में 6 बार फाइनल खेले हैं. लेकिन अब धोनी उनसे आगे निकल जाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआईपीएल के पहले सीजन में चेन्नई की टीम फाइनल में पहुंची थी. उस समय धोनी चेन्नई टीम के कप्तान थे. पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने चेन्नई को फाइनल में 3 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया था.
साल 2010 में हुए आईपीएल-3 में धोनी की टीम ने मुंबई इंडियंस को 22 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया था. धोनी उस मैच में भी टीम में कप्तान के तौर पर मौजूद थे.
तीसरे आईपीएल के बाद धोनी ने चेन्नई को चौथे आईपीएल में भी खिताब दिलवाया. फाइनल में चेन्नई ने रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर को 58 रनों से करारी शिकस्त दी थी.
साल 2012 में धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपरकिंग्स एक बार फिर फाइनल में पहुंची. इस दफा धोनी की टीम को केकेआर ने 5 विकेटों से हरा दिया.
इसके अगले ही आईपीएल में धोनी के धुरंधरों ने फिर से फाइनल में जगह बनाई लेकिन इस बार मुंबई इंडियंस ने धोनी को खिताब जीतने से रोक दिया और आईपीएल के ताज को 23 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया.
साल 2015 में भी धोनी ने अपनी टीम को फाइनल तक का सफर करवाया लेकिन आखिरी मुकाबले में एक बार फिर से मुंबई इंडियंस ने धोनी को खिताब जीतने से महरूम कर दिया. मुंबई ने मुकाबले को 41 रनों से अपने नाम किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -