IPL 2017: विराट कोहली के बाद 3000 रनों के आंकड़े को छूने वाले दूसरे कप्तान बने गंभीर
बारिश से बाधित आईपीएल-10 के एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मौजूदा विजेता सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया. कोलकाता की टीम अब शुक्रवार को दूसरे क्वालीफायर मैच में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी जबकि हैदराबाद का सफर इस आईपीएल में खत्म हो गया है. फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस जीत के साथ ही केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया. फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL)
केकेआर की ओर से खेलते हुए कप्तान गौतम गंभीर पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 3000 रनों के आंकड़े को पार किया है. फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL)
गंभीर से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर आरसीबी के लिए खेलते हुए 3000 रनों के आंकड़े को पार किया था. फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL)
गौतम गंभीर के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अबतक कुल 147 मैचों में 124.81 की स्ट्राइक रेट से 4120 रन बनाए हैं. इस दौरान गंभीर ने 35 बार 50 रनों के आंकड़े को पार किया है. आईपीएल में गंभीर का सार्वधिक स्कोर 93 रनों का है. फोटो क्रेडिट: (BCCI,IPL)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -