इंडियन प्रीमियर लीग का अंत हो चुका है. इस सीजन का आईपीएल फाइनल मुंबई इंडियंस ने जीता है. अब भारतीय क्रिकेट फैंस की नज़रें चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के अच्छे प्रदर्शन करने पर होंगी. हम आपको भारतीय टीम के उन दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने इस आईपीएल में अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल तोड़ा है.
2/7
भारतीय टीम और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली आईपीएल के इस सीज़न में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. उनहोंने इस सीज़न 10 मैच खेले जिसमें 308 रन बनाए. अब चैम्पियंस ट्रॉफी में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
3/7
महेंद्र सिंह धोनी भी इस आईपीएल में अपने नाम के हिसाब से परफॉर्म नहीं कर पाए हैं. धोनी ने इस साल आईपीएल में 16 मैच खेले हैं, जिसमें वे सिर्फ 290 रन ही बना पाएं. धोनी की टीम आरपीएस फाइनल तक पहुंची जरूर, लेकिन मुंबई इंडियंस ने उसे 1 रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया.
4/7
आईपीएल में हैदराबाद की टीम से खेल रहे युवराज सिंह का प्रदर्शन भी तारीफ के काबिल नहीं रहा हैं. इस सीजन में उन्होंने 12 मैच खेले हैं, जिसमें 252 रन बनाएं हैं और सिर्फ 1 विकेट लिए हैं. फैंस युवी से उम्मीद कर रहे हैं कि वो चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
5/7
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने तीसरी बार आईपीएल के खिताब पर अपना कब्जा जमाया है. खिताब जीतने के बावजूद भी मुंबई के कप्तान रोहित ने इस आईपीएल में अपनी पहचान के अनुसार स्कोर नहीं किया. इस सीजन उन्होंने 17 मैच खेले हैं. जिसमें 23 से कुछ ज्यादा की औसत से 333 रन बनाए हैं.
6/7
अजिंक्या रहाणे चैम्पियंस ट्रॉफी की टीम का हिस्सा हैं, लेकिन इस साल उनका आईपीएल में प्रदर्शन काफी खराब रहा है. टीम इंडिया के इस स्टार बल्लेबाज ने इस साल 16 मैचों में 382 रन ही बनाए हैं.
7/7
इस आईपीएल में सबसे ज्यादा जिस खिलाड़ी ने निराश किया है वो हैं रवींद्र जडेजा. इस सीजन में गुजरात लायंस की टीम से जडेजा ने 12 मैच खेले, जिसमें सिर्फ 158 रन ही बना पाए. वहीं विकेट के मामले में भी वो काफी पीछे रहे हैं. इस साल उन्होंने सिर्फ 5 विकेट ही लिए हैं.