क्या कभी आपके जेहन में ये सवाल आया कि जिस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच को आप जमकर पूरे जोश और जज्बे के साथ देखते हैं उससे बीसीसीआई को कितनी कमाई होती है. क्या आपने कभी इस बात पर गौर भी किया कि एक गेंद पर बीसीसीआई की कमाई कितनी होती होगी. अब जब IPL के मीडिया राइट्स एक बार फिर नीलाम किए जा चुके हैं तो आईए हम आपको बताते हैं कि अगले पांच सालों तक सिर्फ मीडिया राइट्स के जरिए ही बीसीसीआई को एक गेंद पर कितनी रकम हासिल होगी.
2/9
तो आइए हम इस सवाल का जवाब पूरे हिसाब-किताब के साथ बताते हैं:- स्टार इंडिया ने 16347.5 करोड़ रुपए में आईपीएल के मीडिया राइट्स को खरीदा है और ये रकम अगले पांच साल के लिए है.
3/9
यानी एक साल के लिए ये रकम हुई- 16347.5 /5= 3269.5 करोड़ रुपये.
4/9
एक मैच के लिए कितने करोड़:- आईपीएल में 8 टीमें होती हैं और कुल 59 मैच होते हैं. इस हिसाब से 3269.5/59 = 55.41 करोड़ रुपये.
5/9
एक ओवर के लिए कितने करोड़:- आईपीएल टी-20 फॉर्मेट में खेला जाता है. यानी एक मैच में 40 ओवर किए जाते हैं. यानी अब एक ओवर पर बीसीसीआई को मिलेंगे 55.41/40 = 1.38 करोड़ रुपये.
6/9
एक गेंद के लिए कितनी रकम:- एक मैच में 40 ओवर फेंके जाते हैं. इस हिसाब से 40*6 = 240 गेंद फेंक जाते हैं. इस हिसाब से 55.41/240 = 0.230875 करोड़ रुपये. इसका मतलब हुआ कि बीसीसीआई को एक गेंद के लिए 23 लाख 8 हज़ार 750 रुपये मिलेंगे.
7/9
सच तो ये है की हर मुकाबले में पूरे 40 ओवर फेंके ही जाएं ये भी नहीं होता. कई बार तो बारिश या किसी अन्य कारण से मैच रद्द भी कर दिए जाते हैं, इसलिए असल में एक गेंद पर बीसीसीआई की कमाई 23 लाख से कहीं ज्यादा है.
8/9
इसके अलावा टाइटल स्पॉन्सर और अन्य कई श्रोतों से भी बीसीसीआई धन कमाता है. इन श्रोतों से कितनी कमाई होती है इसकी पुख्ता तौर पर जानकारी तो नहीं है, लेकिन ये तय है कि एक गेंद पर लगभग 23 से 24 लाख की कमाई तो बीसीसीआई की होनी ही है.
9/9
दिलचस्प बात ये है कि बीसीसीआई को एक इंटरनेशल मैच के लिए करीब 47 करोड़ रुपए मिलते हैं, इस हिसाब से देखा जाए तो आईपीएल के एक मैच के लिए जितनी रकम बीसीसीआई को मिलती है, उससे लगभग 8 करोड़ रुपये कम अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए मिलते हैं. सौजन्य : (BCCI)