IPL Auction 2019: मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े युवराज सिंह, फैंस ने इन्हें बोला थैंक्स
आईपीएल सीज़न 12 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी खत्म हो चुकी है. सभी टीमों ने अपने-अपने लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन भी पूरा कर लिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन आज के दिन जिस एक खिलाड़ी की चर्चा सभी क्रिकेटप्रेमी, जानकारों के लिए बनी रही वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के वर्ल्डकप हीरो युवराज सिंह ही रहे.
पिछले कई सालों से गिरती फॉर्म की वजह से लगातार आईपीएल में भी युवराज सिंह को लेकर उनकी मांग कम होती गई है लेकिन फिर भी हर उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें कोई ना कोई टीम अपने स्कवाड में जगह दे देती है.
इस बार 1 करोड़ की कीमत के साथ आईपीएल ऑक्शन में शामिल हुए युवराज सिंह को मुंबई इंडियंस ने अपने साथ जोड़ा है. ऐसे में युवराज के सभी फैंस सोशल मीडिया पर बेहद खुश नज़र आ रहे हैं.
क्योंकि युवराज को पहले राउंड में कोई भी खरीदार नहीं मिला था जिसकी वजह से उन्हें आखिरी राउंड तक अपनी बोली का इंतज़ार करना पड़ा और आखिर में उनके दोस्त रोहित शर्मा और ज़हीर खान की टीम ने उन पर दांव लगा ही दिया.
युवराज के मुंबई में बिकने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने मुंबई इंडियंस टीम को उनकी मालिकों का भी धन्यवाद किया. आइये देखें किस तरह लोगों ने अंबानीज़ को थैंक्स कहा.
एक फैन ने तो मुंबई इंडियंस के साथ-साथ सचिन तेंदुलकर को भी धन्यवाद करते हुए लिखा, बहुत-बहुत शुक्रिया सचिन सर, युवराज को मुंबई की टीम में लेने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -