एक्सप्लोरर
Photos: IPL सीजन शुरू होने से पहले मुंबई में कप्तानों की अहम बैठक, जानें क्या हुआ फैसला?
IPL 2025: शनिवार से आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज हो रहा है. वहीं, इससे पहले मुंबई में आईपीएल टीमों के कप्तानों की मीटिंग हुई. इस मीटिंग में सभी 10 टीमों के कप्तान पहुंचे.

हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार.
1/5

क्या आईपीएल मैचों के दौरान खिलाड़ी गेंद पर लार लगा सकेंगे? दरअसल, इस प्रस्ताव पर बीसीसीआई में विस्तार से चर्चा की गई है. वहीं, इस बाबत आईपीएल टीमों के कप्तानों की मीटिंग हुई. (फोटो क्रेडिट- आईपीएल ट्विटर)
2/5

दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कोरोना महामारी के दौरान एहतियात के तौर पर गेंद को चमकाने के लिये उस पर लार लगाने पर बैन लगा दिया था. इसके बाद आईसीसी ने तकरीबन 3 साल पहले बैन को स्थायी कर दिया. (फोटो क्रेडिट- आईपीएल ट्विटर)
3/5

बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अब कोरोना का खतरा नहीं है तो आईपीएल में गेंद पर लार लगाने पर लगा प्रतिबंध हटाने में कोई बुराई नहीं है. आईपीएल में इसकी अनुमति होनी चाहिए. (फोटो क्रेडिट- आईपीएल ट्विटर)
4/5

हालांकि, इस मीटिंग में क्या फैसला हुआ अब तक कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही अधिकारिक जानकारी सामने आ जाएगी. (फोटो क्रेडिट- आईपीएल ट्विटर)
5/5

बताते चलें कि शनिवार से आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज हो रहा है. इस सीजन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी. (फोटो क्रेडिट- आईपीएल ट्विटर)
Published at : 20 Mar 2025 02:26 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हरियाणा
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
