IPL Records: आईपीएल 2021 में इन खिलाड़ियों ने लगाए सबसे ज्यादा छक्के, टॉप पर ये खिलाड़ी काबिज
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. राहुल ने 13 मुकाबलों में 30 छक्के लगाए. उन्होंने टूर्नामेंट में 626 रन बनाए. उनके बल्ले से छह अर्धशतक भी निकले थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयुवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने इस साल आईपीएल में काफी धूम मचाई. ऋतुराज ने टूर्नामेंट के 16 मुकाबलों में 23 छक्के लगाए. गायकवाड़ के बल्ले से पिछले सीजन में 635 रन निकले. इस दौरान एक शतक और 4 अर्धशतक जड़े.
फाफ डू प्लेसिस (Faf du plessis) का बल्ला भी इस साल आईपीएल में खूब चला. डू प्लेसिस ने आईपीएल के 16 मुकाबलों में 23 छक्के लगाए. उनके बल्ले से पूरे सीजन में 633 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान छह अर्धशतक लगाए.
बेहतरीन ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के लिए आईपीएल 2021 काफी अच्छा रहा. मैक्सवेल ने आईपीएल के 15 मुकाबलों में 21 छक्के जड़ दिए. मैक्सवेल के बल्ले से कुल 513 रन बनाए, जिसमें छह अर्धशतक शामिल रहे.
चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए मोईन अली (Moeen Ali) ने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 15 मुकाबलों में 19 छक्के लगाए. मोईन अली के बल्ले से 357 रन निकले.
सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने आईपीएल 2021 में खूब धूम मचाई. उन्होंने पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए 12 मुकाबलों में 18 छक्के लगाए. उन्होंने पिछले सीजन में कुल 441 रन बनाए.
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया. पृथ्वी ने पिछले सीजन में 15 मुकाबले खेले, जून में 18 छक्के लगाए. पृथ्वी ने जबरदस्त स्ट्राइक रेट से कुल 479 रन बनाए.
चेन्नई की तरफ से खेलते हुए अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने आईपीएल के पिछले सीजन में 17 छक्के लगाए. रायुडू ने 16 मुकाबलों में 357 रन बनाए थे. चेन्नई 2021 में आईपीएल की चैंपियन बनी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -