Photos: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले आयरलैंड के कप्तान ने की शादी, वाइफ भी हैं स्पोर्ट्स प्लेयर
भारत की एक टीम इंग्लैंड और दूसरी टीम इन दिनों आयरलैंड के दौरे पर है. आयरलैंड में दोनों टीमों के बीच 2 टी20 मैचों की सीरीज (India vs Ireland T20 Series 2022) खेली जानी है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम शुक्रवार को आयरलैंड की राजधानी डबलिन पहुंच गई थी. सीरीज का पहला टी20 मुकाबला 26 जून को द विलेज, डबलिन में खेला जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीरीज शुरू होने से पहले आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बलबिरनी (Andrew Balbirnie) शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड संग शादी रचाई है. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से करीब 1 हफ्ते पहले ही एंड्रयू बलबिरनी की शादी हुई है. बलबिरनी भारत के खिलाफ आयरलैंड टीम की कमान संभालेंगे. आयरलैंड इस सीरीज को जीतकर इतिहास बदलना चाहेगा.
आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बलबिरनी की वाइफ की बात करें तो उनका नाम केट मैक है. मैक एक हॉकी प्लेयर हैं, दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. एक हफ्ते पहले ही दोनों ने शादी की है.
आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बलबिरनी शानदार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं. उन्होंने आयरलैंड के लिए 84 वनडे और 66 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. 31 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज एंड्रयू बलबिरनी 2010 में डेब्यू किया था.
भारत और आयरलैंड के बीच दो टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 26 जून को खेला जाएगा. वहीं सीरीज का दूसरा मुकाबला 28 जून को खेला जाएगा. दोनों ही मैच द विलेज, डबलिन में खेले जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -