एक्सप्लोरर
Photos: Dublin में लक्ष्मण की कोचिंग और पांड्या की कप्तानी में खेलेगी Team India, तस्वीरों में देखें तैयारी

हार्दिक पांड्या और वीवीएस लक्ष्मण (फोटो - बीसीसीआई)
1/6

भारत और आयरलैंड के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच रविवार को डबलिन के द विलेज में खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम डबलिन पहुंच गई है. टीम इंडिया इस दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण की कोचिंग में खेलेगी. लक्ष्मण भी भारतीय टीम से जुड़ गए हैं और उन्होंने ट्रेनिंग शुरू कर दी है.
2/6

पांड्या की कप्तानी वाली भारतीय टीम रविवार को पहला मैच खेलेगी. इस मुकाबले के लिए सलेक्शन कमेटी ने बतौर बैट्समैन ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव और राहुल त्रिपाठी को टीम में जगह दी है. जबकि टीम इंडिया ने चार ऑलराउंडर खिलाड़ियों को इस दौरे के लिए टीम में जगह दी है. इसमें वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल और पांड्या शामिल हैं.
3/6

भारतीय टीम ने बॉलिंग के लिए सात खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है. इसमें युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई बतौर स्पिन गेंदबाज टीम में शामिल हैं. वहीं भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, उमरान मलिक और हर्षल पटेल फास्ट बॉलिंग के लिए टीम में हैं.
4/6

गौरतलब है कि यह पहली बार है जब हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. उन्होंने आईपीएल 2022 में अच्छी कप्तानी की थी और अपनी टीम गुजरात टाइटंस को चैम्पियन बनाया था.
5/6

पांड्या ने अच्छी कप्तानी के साथ अपने प्रदर्शन पर भी पूरा ध्यान दिया था. उन्होंने उन्होंने आईपीएल 2022 के कई मुकाबलों में ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हुए रन बनाने के साथ-साथ विकेट लिए थे.
6/6

टीम इंडिया ने पांड्या को कप्तानी सौंपने के साथ-साथ लक्ष्मण पर कोचिंग के लिए भरोसा जताया है. लक्ष्मण भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रह चुके हैं.
Published at : 25 Jun 2022 03:52 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement


मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data
Opinion